Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Crime: बाजार में अंधाधुंध फायरिंग, पुलिस ने किया कांड का खुलासा

बिहार में लगातार बड़ते क्राइम के ग्राफ के बीच पुलिस ने मनियारी में बीच बाजार फायरिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने बाजार में अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। इस घटना से व्यापारी वर्ग और आम लोग दहशत में आ गए थे।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Bihar Crime: बाजार में अंधाधुंध फायरिंग, पुलिस ने किया कांड का खुलासा

Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में माधोपुर सुस्ता बाजार में दो दिन पहले हुई सनसनीखेज फायरिंग की घटना का पुलिस ने सफल खुलासा कर लिया है। मामले में अंतरजिला गिरोह से जुड़े तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में कुख्यात अणुव्रत रवि उर्फ विक्कू कुमार भी शामिल है, जिस पर हत्या, लूट, डकैती और चोरी के एक दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। विक्कू की उम्र महज 20 साल है, लेकिन वह लंबे समय से पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था।

गिरफ्तारी और बरामदगी

मनियारी थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और एक चोरी की अपाचे बाइक जब्त की है। बाइक के इंजन नंबर से छेड़छाड़ की गई थी।

घटना का विवरण

घटना माधोपुर सुस्ता गोलंबर के पास देर शाम घटित हुई थी, जब दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने बाजार में अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। इस घटना से व्यापारी वर्ग और आम लोग दहशत में आ गए थे। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पकड़े गए अपराधी

अणुव्रत रवि उर्फ विक्कू कुमार (माधोपुर सुस्ता निवासी)

संतोष कुमार, पिता- दिनेश राय (सदर थाना क्षेत्र, सुस्ता गांव) – संतोष के घर से बाइक बरामद

प्रमोद कुमार, पिता- अशर्फी राय (मझौली धर्मदास, सदर थाना क्षेत्र)

फरार अपराधी

गिरोह के दो सदस्य मनीष यादव और अमन अब भी फरार हैं। पुलिस इनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।

पुलिस का बयान

एसडीपीओ (पश्चिमी-2) अनिमेष चंद्र जानी ने बताया कि यह गिरोह युवाओं का एक नया आपराधिक नेटवर्क तैयार कर रहा था और क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से खुलेआम फायरिंग की गई थी। गिरफ्तार सभी अपराधियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है।

 

Exit mobile version