Farrukhabad पुल पर मंडरा रहा है ये कैसा खतरा, यात्रियों के लिए बड़ी आफत
फर्रुखाबाद जिले में गंगा और रामगंगा नदी पर बने लोहिया सेतु और रामगंगा पुल अब बेहद जर्जर स्थिति में पहुंच चुके हैं। पांच दशक पुराने लोहिया सेतु की उम्र पूरी हो चुकी है, जबकि रामगंगा पुल भी मरम्मत के सहारे चल रहा है। लगातार मरम्मत कार्यों के चलते यातायात बाधित हो रहा है और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जान का खतरा बढ़ने के कारण अब इन पुलों के पुनर्निर्माण की मांग तेज हो गई है।