Viral Video: कैब ड्राइवर से सवाल पूछना लड़की को पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, यूजर्स हुए आग बबूला

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में लड़की द्वारा कैब ड्राइवर से पूछे गए सवाल ने लोगों को नाराज कर दिया है। कुछ इसे सस्ती लोकप्रियता बता रहे हैं तो कुछ इसे मजाक और व्यंग्य मान रहे हैं। वीडियो पर तीखी बहस जारी है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 29 January 2026, 1:03 PM IST

New Delhi: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के बीच गुस्से और बहस का माहौल बना दिया है। वीडियो में एक लड़की कैब ड्राइवर से ऐसा सवाल पूछती नजर आ रही है, जिसे सुनकर न सिर्फ ड्राइवर असहज हो जाता है बल्कि वीडियो देखने वाले यूजर्स भी हैरान रह जाते हैं। इस वीडियो को लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

कैब में सफर के दौरान हुआ पूरा मामला

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़कियां एक कैब में कहीं जा रही होती हैं। इसी दौरान उनमें से एक लड़की ड्राइवर से बातचीत शुरू करती है। बातचीत के बीच वह अचानक ड्राइवर से पूछ लेती है, “अगर हम आपको एंटरटेनमेंट देंगे तो आप 100 रुपए कम करेंगे क्या?” सवाल सुनते ही ड्राइवर चौंक जाता है और कैमरे से अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करता है।

कैमरे में कैद हुआ हर पल

इस पूरी घटना को लड़की की एक दोस्त अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर रही होती है। जैसे ही कैमरे का फोकस ड्राइवर की ओर जाता है, वह असहज होकर मुंह फेर लेता है। इसके बावजूद लड़की बार-बार वही सवाल दोहराती रहती है और उसके साथ मौजूद लड़कियां इस पर हंसती दिखाई देती हैं। यही दृश्य लोगों को सबसे ज्यादा खटक रहा है।

महिला क्रिकेट मैच में डॉगी की एंट्री, बॉल लेकर भागा तो फील्डर भी रह गए हैरान; देखिए Viral Video

वीडियो वायरल होते ही भड़का गुस्सा

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कई यूजर्स ने इसे सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का तरीका बताया। लोगों का कहना है कि कंटेंट के नाम पर किसी की गरिमा से खिलवाड़ करना बिल्कुल गलत है। कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि इस तरह के वीडियो आज की पीढ़ी की सोच पर सवाल खड़े करते हैं।

नैतिकता और सम्मान पर उठे सवाल

कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने लड़की के व्यवहार को शर्मनाक और निंदनीय बताया। यूजर्स का मानना है कि कैब ड्राइवर अपनी रोजी-रोटी के लिए काम कर रहा था और उसके साथ इस तरह का मजाक करना अपमानजनक है। कई लोगों ने इस वीडियो को तुरंत हटाने और ऐसे कंटेंट पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की।

लड़की के समर्थन में भी आए कुछ लोग

हालांकि, सभी लोग इस वीडियो के खिलाफ नहीं हैं। कुछ यूजर्स लड़की के बचाव में भी सामने आए। उनका कहना है कि लड़की ने यह सवाल मजाक या व्यंग्य के तौर पर पूछा था, न कि किसी गलत इरादे से। समर्थकों का मानना है कि वीडियो को जरूरत से ज्यादा गंभीर रूप में लिया जा रहा है।

Viral Video: 23 साल के अनुभव के साथ पायलट ने कहा अलविदा, इस वीडियो में देखें खास पल

एक्स पर शेयर होने के बाद बढ़ी चर्चा

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @ShoneeKapoor नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे चार लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और सैकड़ों कमेंट आ चुके हैं। कुल मिलाकर, यह वीडियो सोशल मीडिया पर मर्यादा, मजाक और कंटेंट क्रिएशन की सीमाओं को लेकर एक नई बहस छेड़ चुका है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 29 January 2026, 1:03 PM IST