सोशल मीडिया पर Viral हो रहा ‘लुढ़कने वाला बच्चा’, देख लोग हंस-हंस कर लोटपोट

सोशल मीडिया पर एक बच्चा बार-बार गिरते हुए वायरल हो गया है। लोग उसे ‘लुढ़कने वाला बच्चा’ कहकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। वीडियो में बच्चा स्कूल जाते समय गिरता और फिर उठकर चलता है, जिसने लाखों का दिल जीता।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 19 December 2025, 11:21 AM IST

New Delhi: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा बार-बार गिरते हुए दिखाई दे रहा है। लोगों ने इस बच्चे को मजाकिया अंदाज में "लुढ़कने वाला बच्चा" नाम दे दिया है। वीडियो में बच्चा पहली बार स्कूल जाते समय नीली टी-शर्ट, हॉफ पेंट और कंधे पर बैग लगाए दिखाई दे रहा है। लोग वीडियो में बार-बार गिरने के कारण उसे बेहद प्यारा और मनोरंजक मान रहे हैं।

हंसी का ठिकाना 'लुढ़कने वाला बच्चा'

सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। कभी किसी बच्चे की क्यूट हरकत, तो कभी किसी मजेदार रिकॉर्ड तोड़ने वाले वीडियो ट्रेंडिंग लिस्ट में आते हैं। इसी कड़ी में यह बच्चा काफी चर्चा में है। वीडियो में बच्चा दो कदम चलता है और फिर गिर जाता है, फिर उठता है और दोबारा दो कदम चलता है, और फिर गिर जाता है। इस छोटे बच्चे की मासूम हरकतों ने दर्शकों को खूब हंसाया है।

Viral News: अंकल के हेलमेट न पहनने का लॉजिक सुन पुलिस वाला भी रह गया हक्का-बक्का

वीडियो को सोशल मीडिया पर एक मिलियन से भी अधिक लाइक मिल चुके हैं और लाखों लोग इसे कमेंट कर रहे हैं। लोग वीडियो पर अपने मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। कई दर्शक कह रहे हैं कि बच्चा कितना हिम्मत वाला है, बिना रोए खुद उठकर दोबारा चल रहा है। एक रिएक्शन में किसी ने मजाक करते हुए कहा कि बच्चा स्कूल नहीं जा रहा, बल्कि वापस आ रहा है, इसलिए खुश होकर बार-बार गिरता है।

बच्चा बार-बार गिर कर खुश

कुछ अन्य यूजर्स ने वीडियो में हास्य पैदा करते हुए कहा कि लगता है इंग्लिश वाली मैडम ने बच्चे को 'क्यूट' बोल दिया, इसलिए बच्चा बार-बार गिर कर खुश हो रहा है। कई लोग अपने स्कूल जाने के दिनों को याद करते हुए कमेंट कर रहे हैं और मजाकिया अंदाज में अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा कि "एक हम थे, जो स्कूल नहीं जाने के लिए रोते थे, यह बच्चा खुशी से गिर रहा है।"

लाखों लोग हुए दीवाने

सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर करने के लिए लोग अपने दोस्तों को कमेंट में टैग कर रहे हैं। वीडियो पर यूजर्स ने इमोजी के जरिए भी मजेदार प्रतिक्रिया दी है, जैसे कि बच्चा स्कूल न जाने के बहाने कपड़े गंदे कर रहा है। वहीं, कुछ लोगों ने वीडियो बनाने वाले पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बच्चे को संभालने के बजाय केवल वीडियो बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है।

Viral Video: हरदोई में सांपों का प्रेम नृत्य वायरल, देखने उमड़ी भीड़

वीडियो की वायरलिटी का कारण न सिर्फ बच्चे की मासूमियत है, बल्कि उसकी लगातार गिरने और फिर उठकर चलने की हरकत भी लोगों को बहुत पसंद आई। लोग कमेंट सेक्शन में अपने मजेदार और प्यारे रिएक्शन देकर वीडियो को और अधिक हंसी वाला बना रहे हैं। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बच्चों की मासूमियत और उनके छोटे-छोटे कारनामों को लेकर लोगों का ध्यान खींचा है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 19 December 2025, 11:21 AM IST