IND vs SA: रोहित की आंख से गिरी ‘टूटी पलक’… पंत ने कहा- विश मांग लो! Viral हुआ मजेदार मोमेंट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर वनडे में जहां एक ओर अफ्रीकी टीम ने 359 रन का विशाल लक्ष्य चेज कर इतिहास रचा, वहीं मैच के दौरान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत का एक मजेदार पल इंटरनेट पर छा गया। रोहित की आंख से गिरी पलक को देखकर पंत ने उनसे विश मांगने को कहा।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 5 December 2025, 3:51 PM IST

Raipur: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में रोमांच और ड्रामा उस समय चरम पर पहुंच गया जब अफ्रीकी टीम ने 359 रनों के बड़े लक्ष्य को चेज करके सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। मैच में कई शानदार शतक और उम्दा साझेदारियों के बीच एक अलग ही मजेदार घटना सुर्खियों में रही, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत का एक ‘फनी मोमेंट’, जिसका वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

मैदान पर रोहित-पंत का मजेदार वीडियो वायरल

यह वाकया भारतीय पारी के दौरान खिलाड़ियों के छोटे ब्रेक के बीच का है। रोहित शर्मा मैदान पर थे, तभी उनकी आंख से एक ‘टूटी पलक’ गिर गई। ऋषभ पंत ने इसे देखा और तुरंत उसे उठाकर रोहित के हाथ पर रखते हुए उनसे कहाविश मांगो”। भारतीय संस्कृति में यह एक मज़े-मजाक वाला विश्वास है कि टूटी पलक पर विश मांगने से मनोकामना पूरी होती है।

रोहित ने मांगी विश

रोहित शर्मा भी इस पल का आनंद लेते नजर आए। उन्होंने मुस्कुराते हुए अपनी आंखें बंद कीं और हल्के-फुल्के अंदाज में विश मांगी। कैमरे में कैद यह दृश्य टीवी पर दिखते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे “दिन का सबसे प्यारा मोमेंट” बताया और देखते ही देखते यह वीडियो हर जगह वायरल हो गया।

मैच में अफ्रीका ने रचा इतिहास

जहां एक ओर यह हल्का-फुल्का दृश्य फैंस का दिल जीत रहा था, वहीं दूसरी ओर मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ एक ऐतिहासिक रन चेज करते हुए सबको चौंका दिया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 358 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक जमाए, जबकि कप्तान केएल राहुल ने उपयोगी अर्धशतक लगाया।

359 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने शुरुआत से ही तेज़ रफ्तार बनाए रखी। एडन मार्करम ने दमदार सेंचुरी लगाई, जबकि डेवाल्ड ब्रेविस और मैथ्यू ब्रीट्जकी ने महत्वपूर्ण फिफ्टी लगाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अंततः अफ्रीकी टीम ने छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और भारत में सबसे बड़ा रन चेज करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई। इससे पहले यह उपलब्धि केवल ऑस्ट्रेलिया के नाम थी।

टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय

टीम इंडिया ने जहां मजबूत बल्लेबाजी दिखाई, वहीं गेंदबाजी प्रदर्शन चिंताजनक रहा। बड़े स्कोर के बावजूद बल्लेबाजों का प्रयास सफल नहीं हो पाया। भारतीय गेंदबाज साझेदारियों को तोड़ने में लगातार नाकाम रहे, जिसका फायदा अफ्रीकी बल्लेबाजों ने शानदार तरीके से उठाया।

मैच में रोमांच और मनोरंजन दोनों

रायपुर वनडे भारतीय टीम के लिए परिणाम के लिहाज से निराशाजनक रहा, लेकिन रोहित शर्मा और ऋषभ पंत का वायरल मोमेंट फैंस के लिए हंसी और खुशी का कारण बन गया। 

Location : 
  • Raipur

Published : 
  • 5 December 2025, 3:51 PM IST