अस्पताल में मरीजों के बीच घूमते कुत्ते, खाली बेड पर लेटे दिखे; VIRAL VIDEO ने खोली स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल

गोंडा से जुड़ा एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पताल के वार्ड के खाली बेड पर तीन कुत्ते लेटे दिखाई दे रहे हैं। मरीजों के बीच आवारा जानवरों की मौजूदगी ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 19 January 2026, 3:35 PM IST

Gonda: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से स्वास्थ्य व्यवस्था को शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। गोंडा मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पताल के वार्ड के अंदर तीन कुत्ते खाली पड़े बेड पर आराम से लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि उसी वार्ड में आसपास कई मरीज इलाज के लिए भर्ती हैं।

मरीजों की सुरक्षा पर मंडराया खतरा

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुत्ते बेड पर बिना किसी डर के बैठे और लेटे हैं, जबकि अस्पताल स्टाफ या सुरक्षा कर्मी कहीं नजर नहीं आते। अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर आवारा जानवरों की मौजूदगी न सिर्फ स्वच्छता नियमों का उल्लंघन है, बल्कि मरीजों की जान के लिए भी खतरा बन सकती है। खासतौर पर बुजुर्ग, बच्चे और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले मरीजों के लिए यह स्थिति बेहद गंभीर है।

पहले भी सामने आ चुकी हैं अव्यवस्थाएं

यह पहली बार नहीं है जब अस्पताल की बदहाली उजागर हुई हो। इससे पहले भी साफ-सफाई की कमी, दवाओं की अनुपलब्धता, स्टाफ की लापरवाही और मरीजों को जमीन पर इलाज दिए जाने जैसे मामले सामने आ चुके हैं। बावजूद इसके, हालात में कोई ठोस सुधार नजर नहीं आ रहा है।

वायरल वीडियो के बाद मचा हड़कंप

जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आम लोगों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब अस्पताल के वार्ड में कुत्ते बेड पर आराम कर सकते हैं, तो मरीजों की देखभाल का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। कई यूजर्स ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

प्रशासन की सफाई और कार्रवाई का दावा

मामले पर जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आते ही संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं और अस्पताल परिसर में आवारा जानवरों को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई को लेकर भी सख्ती बरतने का दावा किया गया है। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे दावे पहले भी किए जा चुके हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई खास बदलाव नहीं हुआ।

Location : 
  • Gonda

Published : 
  • 19 January 2026, 3:35 PM IST