Video: मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में डॉक्टर की बदजुबानी से फूटा स्टाफ का गुस्सा, देखें हंगामे की वीडियो

मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल की सीनियर डॉक्टर पर स्टाफ नर्सों ने अभद्रता का आरोप लगाया है। कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सीएमएस ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 9 October 2025, 4:19 PM IST

Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में गुरुवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक सीनियर महिला डॉक्टर चारु पर स्टाफ नर्सों के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगा। डॉक्टर के रवैये से नाराज नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर चले गए और सीएमएस ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए।

नर्स उपासना, सीखा और नेहा चौधरी ने आरोप लगाया कि डॉक्टर चारु अक्सर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करती हैं और पहले भी उनके खिलाफ लिखित शिकायतें दी जा चुकी हैं। कर्मचारियों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते अब उनका सब्र टूट गया।

घटना की जानकारी मिलते ही सीएमएस संजय वर्मा मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने दोनों पक्षों की बात सुनकर निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

धरने के चलते अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं और मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी। प्रशासन ने सभी कर्मचारियों से जल्द ड्यूटी पर लौटने की अपील की है।

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 9 October 2025, 4:19 PM IST