Video: सोनभद्र के बिल्ली मारकुंडी में नाली निर्माण विवाद, ग्रामीणों का आरोप- सरकारी धन का हो रहा दुरुपयोग

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के बिल्ली मारकुंडी के खैरटिया टोला में CSR के तहत नाली निर्माण में घटिया सामग्री के आरोप लगे। ग्रामीणों ने सरकारी धन के दुरुपयोग और मानकों के उल्लंघन की चिंता जताई, जबकि पंचायत ने कार्य सही बताया।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 23 January 2026, 4:47 PM IST

Sonbhadra: ओबरा तहसील क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत के खैरटिया टोला में नाली निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में चिंता और नाराजगी फैल गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि नाली निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। उनका कहना है कि ऐसे निर्माण से नाली जल्द ही टूट सकती है और पुनः निर्माण के लिए अधिक धन और समय लग सकता है।

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बताया कि नाली निर्माण का कार्य अल्ट्राटेक कंपनी द्वारा CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत प्राइमरी स्कूल खैरटिया से रमेश सिंह के घर तक कराया जा रहा है। उन्होंने अल्ट्राटेक कंपनी का आभार व्यक्त किया, लेकिन ठेकेदार द्वारा किए जा रहे कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर आपत्ति जताई। कहा, नाली निर्माण में उपयोग की जा रही सामग्री और ईंटों की गुणवत्ता बेहद खराब है।

 

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 23 January 2026, 4:47 PM IST