Site icon Hindi Dynamite News

Video: मैनपुरी में बच्चों के प्लेग्राउंड पर बिजली की केबल विवाद, ग्राम प्रधान पर महिला ने लगाया अभद्रता का आरोप

मैनपुरी के चांदपुर गांव में बच्चों के खेलने की जगह से गुजर रही बिजली की केबल को हटाने को लेकर विवाद हुआ। ग्राम प्रधान ने बच्चों की सुरक्षा का हवाला देते हुए केबल हटाने की मांग की, जबकि आरोपी ने विरोध और गाली-गलौज की।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Video: मैनपुरी में बच्चों के प्लेग्राउंड पर बिजली की केबल विवाद, ग्राम प्रधान पर महिला ने लगाया अभद्रता का आरोप

Mainpuri: कुरावली थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में बच्चों के खेलने की जगह से गुजर रहे बिजली के तार को लेकर विवाद हो गया। ग्राम प्रधान राहुल चौहान ने गांव के ही रहने वाले मुस्ताक खान द्वारा स्कूल के प्लेग्राउंड के ऊपर से डाली गई बिजली की केबल हटाने को कहा। राहुल चौहान का कहना था कि बच्चों की सुरक्षा के लिए यह केबल स्कूल के पीछे से डाली जाए, ताकि किसी बच्चे को करंट न लग सके। लेकिन मुस्ताक खान ने इस बात को लेकर विरोध जताया और गाली-गलौज शुरू कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने लोहे का बेलचा भी निकाल लिया, जिससे विवाद और बढ़ गया।

इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जांच में पता चला कि मुस्ताक खान पर पहले भी बिजली चोरी का आरोप लगा है और 2022 में इस पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। ग्रामीण भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर इस केबल के ऊपर से गुजरने का विरोध कर रहे हैं क्योंकि प्लेग्राउंड में छोटे बच्चे खेलते हैं। ग्राम प्रधान ने कहा कि इस विवाद में किसी भी तरह का धार्मिक भेदभाव नहीं है और यहां सभी भाईचारे के साथ रहते हैं। उनका उद्देश्य केवल बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था।

पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया है और उचित कार्रवाई की संभावना जताई गई है। ग्रामीणों ने भी मांग की है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए प्लेग्राउंड के ऊपर से बिजली की केबल हटाई जाए।

Exit mobile version