Video: मैनपुरी पुलिस की कार्रवाई, लुटेरों की मुठभेड़ में एक घायल, दो गिरफ्तार

मैनपुरी पुलिस ने भोगांव में स्वाट टीम के साथ मिलकर जीटी रोड पर मुठभेड़ में दो लुटेरों को गिरफ्तार किया। एक बदमाश घायल हुआ, जिसे अस्पताल भेजा गया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 30 June 2025, 3:51 PM IST

Mainpuri: उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों के लिए काल बन चुकी है। मैनपुरी के भोगांव थाना पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर जीटी रोड पर सघन चेकिंग के दौरान दो लुटेरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। यह घटना 27 जून की रात को हुई लूट की वारदात से जुड़ी थी, जिसमें ट्रक ड्राइवर और क्लीनर से 8 हजार रुपये और एक ओप्पो मोबाइल लूटा गया था।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नागलपति कट पर चेकिंग शुरू की। तीन बदमाश पल्सर मोटरसाइकिल पर आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को बेवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। पुलिस ने लूटी गई नकदी, मोबाइल, मोटरसाइकिल, दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस और तीन खोखा कारतूस बरामद किए। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में दहशत फैल गई है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 30 June 2025, 3:51 PM IST