Video: प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी और परिवार को पीटा, युवक की हालत नाजुक

फतेहपुर के तकिया पर मज़ारे अफोई गांव में प्रेम विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी अजय और उसके परिवार को पीटकर लहूलुहान कर दिया। अजय की हालत नाजुक है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और कार्रवाई की बात कही।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 1 December 2025, 7:24 PM IST

Fatehpur: फतेहपुर जिले के थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के तकिया पर मज़ारे अफोई गांव में प्रेम विवाद के कारण बड़ा हंगामा हुआबताया गया कि युवक अजय, जो प्रेमिका का साथी है, बारात में शामिल होने के बाद रात में घर लौट रहा थातभी गांव के एक दबंग परिवार ने उसे अपने घर में बंद करके बुरी तरह पीटा

घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने खोजबीन कीपता चला कि प्रेमिका के परिजनों ने अजय के माता-पिता और छोटे भाई को भी डंडों से पीट दियापीड़ित युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गयापीड़ित परिवार ने सुल्तानपुर घोष थाना में शिकायत दर्ज कराईथाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगीस्थानीय लोग इस घटना से आहत हैं और मांग कर रहे हैं कि ऐसे मामलों में तुरंत न्याय सुनिश्चित किया जाए

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 1 December 2025, 7:24 PM IST