Video: बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार पर कोर्ट की सख्ती, IRCTC घोटाले में साजिश के आरोप

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने IRCTC घोटाले में धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के तहत आरोप तय किए हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 13 October 2025, 4:51 PM IST

New Delhi: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरजेडी को तगड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आईआरसीटीसी घोटाले में लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत आरोप तय कर दिए हैं। यह मामला 2004-2009 के बीच का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे।

CBI का आरोप है कि रेलवे के दो होटलों- रांची और पुरी स्थित BNR होटल का ठेका सुजाता होटल्स को नियमों को ताक पर रखकर दिया गया। बदले में लालू परिवार को पटना में कीमती जमीन मिली। कोर्ट ने कहा कि यह साजिश लालू यादव की जानकारी में रची गई थी और उन्होंने खुद इसमें हस्तक्षेप किया। लालू यादव ने सभी आरोपों को गलत बताते हुए खारिज किया है। साथ ही इसी दिन "लैंड फॉर जॉब" मामले में भी सुनवाई होनी है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले का सीधा असर आगामी बिहार चुनाव पर पड़ेगा और आरजेडी की छवि को नुकसान पहुंच सकता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 13 October 2025, 4:51 PM IST