Site icon Hindi Dynamite News

Video: खेल के जोश और उमंग के बीच 69वीं तहसील स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

गोरखपुर में आयोजित 69वीं तहसील स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में 17 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता ने बच्चों में खेल के प्रति उत्साह और समर्पण की भावना को बढ़ाया।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Video: खेल के जोश और उमंग के बीच 69वीं तहसील स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

Gorakhpur: गोरखपुर में 69वीं तहसील स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 2025-26 का सफल आयोजन खजनी क्षेत्र स्थित आदर्श इंटर कॉलेज हर्दिचक में हुआ। इस प्रतियोगिता में 17 विद्यालयों की बालक और बालिका टीमों ने भाग लिया और कबड्डी के मैदान में अपनी शानदार खेल क्षमता का प्रदर्शन किया।

मुख्य अतिथि सत्यप्रकाश सिंह ने खिलाड़ियों को खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि यह केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है बल्कि अनुशासन और आत्मविश्वास भी विकसित करता है। प्रतियोगिता का संचालन अभिषेक सिंह द्वारा किया गया और समापन पर विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी चपलता और दांव-पेच से दर्शकों को रोमांचित किया। आयोजन में स्कूल के क्रीड़ा शिक्षक दिवाकर सिंह की अहम भूमिका रही, जिनकी मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का सफल संचालन हुआ।

 

Exit mobile version