Site icon Hindi Dynamite News

Video: रामनगर में आयोजित मैराथन, नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

रामनगर में लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ में नशे से मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। तीन वर्गों में आयोजित इस दौड़ में युवाओं और बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। आयोजन ने समाज में सकारात्मक बदलाव की अपील की।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Video: रामनगर में आयोजित मैराथन, नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Ramnagar: लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब ने शुक्रवार को युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने और प्रकृति व पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक शानदार मैराथन दौड़ का आयोजन किया। इस मैराथन में हर उम्र के प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और समाज में नशे के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया। मैराथन को तीन वर्गों में बांटा गया था: सीनियर, जूनियर और बच्चों के लिए। सीनियर वर्ग में 10 किलोमीटर की दौड़ आयोजित की गई, जबकि जूनियर वर्ग में 6 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ी। बच्चों के लिए 2 किलोमीटर की दौड़ रखी गई, जिसमें नन्हें कदमों ने भी जोश और उत्साह से भाग लिया।

कार्यक्रम के शुभारंभ में स्थानीय विधायक और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर उपस्थित रहे, जिन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे की लत से दूर रहकर अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाएं। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि खेलों और प्रकृति का संरक्षण हमारे समाज के लिए बेहद जरूरी है। आयोजक प्रभात ध्यानी ने कहा, “हमारा उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और उन्हें खेलों और प्रकृति से जोड़ना है। इस तरह के आयोजनों से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा और युवा नई दिशा की ओर बढ़ेंगे।”

युवाओं ने रामनगर में दौड़कर दिया नशे को चुनौती, पर्यावरण को बचाने का लिया संकल्प!

Exit mobile version