Video: रामनगर में भारी बारिश से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा, जनजीवन प्रभावित

उत्तराखंड के रामनगर क्षेत्र में भारी बारिश के बाद कोसी नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। इससे आसपास के क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 3 September 2025, 6:36 PM IST

Ramnagar: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के कारण बरसाती नालों और पहाड़ी इलाकों से तेज बहाव कोसी नदी में समाहित हो गया, जिससे उसका जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। इस पानी के बढ़ते स्तर से रामनगर और आसपास के इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।

कोसी नदी के आसपास स्थित गांवों में स्थिति गंभीर हो गई है और प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

रामनगर पुलिस का कमाल; लाखों की चोरी का किया पर्दाफाश, दो चोर धर दबोचे

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस साल की बारिश ने पहले से ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में और भी ज्यादा परेशानी बढ़ा दी है। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों में और भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है। प्रशासन ने नदी के पास के रास्तों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है और आम जनता से सावधानी बरतने की अपील की है।

Location : 
  • Ramnagar

Published : 
  • 3 September 2025, 6:36 PM IST