फतेहपुर में आंगनबाड़ी विभाग पर दाग: मुख्य सेविका पर भ्रष्टाचार और जातिगत अपमान के आरोप, देखें Video

फतेहपुर के बहुआ विकास खंड में आंगनबाड़ी मुख्य सेविका पर भ्रष्टाचार, अवैध वसूली और जातिगत अपमान के गंभीर आरोप लगे हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने जिलाधिकारी से शिकायत कर रजिस्टर जब्त करने, धमकी देने और पैसे मांगने के साथ जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का आरोप लगाया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 19 January 2026, 3:59 PM IST

Fatehpur: फतेहपुर जिले के बहुआ विकास खंड से आंगनबाड़ी विभाग में भ्रष्टाचार और उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री उषा देवी ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मुख्य सेविका शारदा वर्मा पर भ्रष्टाचार, अवैध वसूली, अभिलेख जब्त करने, धमकी देने और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं।

उषा देवी वर्तमान में आंगनबाड़ी केंद्र कठवारा द्वितीय में कार्यरत हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें 18 किलोमीटर दूर स्थित सुल्तानपुर आंगनबाड़ी केंद्र का अतिरिक्त चार्ज दिया गया, जबकि वहां वास्तविक संचालन और पोषाहार वितरण मुख्य सेविका स्वयं करती हैं। इसी तरह अन्य रिक्त केंद्रों का भी दुरुपयोग कर पोषाहार सामग्री को बेचने का आरोप लगाया गया है।

शिकायत में कहा गया है कि मुख्य सेविका द्वारा प्रत्येक कार्यकत्री से पोषाहार के नाम पर 1500 रुपये प्रतिमाह, एमपीआर रिपोर्ट के लिए 100 रुपये और निरीक्षण के दौरान 2 से 5 हजार रुपये तक की मांग की जाती है। 17 जनवरी 2026 को हुई बैठक के बाद पीड़िता के सभी रजिस्टर जब्त कर लिए गए और 5 हजार रुपये देने पर ही लौटाने की बात कही गई। पीड़िता ने वसूली से जुड़ा वीडियो और धमकी की ऑडियो रिकॉर्डिंग जिलाधिकारी को सौंपते हुए जातिगत अपमान पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 19 January 2026, 3:59 PM IST