Video: सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या गौतम की राजनीति में एंट्री, जानिए उन्होंने बिहार सरकार पर क्या कहा?

सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या गौतम ने दीघा सीट से महागठबंधन उम्मीदवार के रूप में राजनीति में कदम रखा। डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने बेरोज़गारी, विकास की कमी और सरकार की असफलता पर बात की। जानें उन्होंने क्या कहा..

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 31 October 2025, 2:05 PM IST

Patna: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या गौतम ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन से दीघा सीट पर उम्मीदवार के रूप में राजनीति में एंट्री की है। भाई सुशांत के लिए कानूनी मोर्चे पर संघर्ष करने वाली दिव्या अब बिहार की जनता के मुद्दों को लेकर राजनीतिक रण में उतर चुकी हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में दिव्या ने कहा कि वह इन दिनों डोर-टू-डोर कैंपेन चला रही हैं और जनता की परेशानियों को करीब से समझ रही हैं। उन्होंने कहा, “युवाओं को राज्य में करियर के अवसर नहीं मिल रहे, इसलिए लाखों लोग रोजगार की तलाश में बिहार छोड़ रहे हैं। छठ पूजा पर चलने वाली विशेष ट्रेनें इस पलायन की गवाही देती हैं।”

दिव्या ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर सीधा हमला बोला और कहा कि “बिहार की बदहाली अब किसी से छिपी नहीं है। सड़कों से लेकर शिक्षा और रोजगार तक, हर क्षेत्र में गिरावट दिख रही है।” उन्होंने कहा कि वह मुद्दों की राजनीति करती हैं और बिहार के युवाओं को आवाज़ देने आई हैं।

दिव्या ने आगे कहा कि “भाई सुशांत के लिए मैंने कानूनी लड़ाई लड़ी, अब बिहार के हर सुशांत के लिए राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगी।” जनता से जुड़ाव और बदलाव के संदेश के साथ दिव्या ने अपनी मुहिम को आगे बढ़ाया है।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 31 October 2025, 2:05 PM IST