Site icon Hindi Dynamite News

Crime News Sambhal: सावधान! सरकारी नौकरी के नाम पर हो रही ठगी, नौकरी का झांसा देकर उड़ाये लाखों रुपये

संभल में बिजली विभाग, रेलवे, टेलीकॉम और सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लगभग लाखों रूपये की हुई ठगी। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Updated:
Crime News Sambhal: सावधान! सरकारी नौकरी के नाम पर हो रही ठगी, नौकरी का झांसा देकर उड़ाये लाखों रुपये

संभल: जिले में एक शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो खुद को बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर (JE) बताकर लोगों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करता था। आरोपी विजयपाल सिंह पुत्र स्व. रमेशचंद्र, निवासी ग्राम नरोदा, थाना बहजोई, वर्तमान में आवास विकास कॉलोनी नं. 02/308, थाना चंदौसी में रह रहा था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने बताया कि विजयपाल ने महावीर यादव समेत कई लोगों से बिजली विभाग, रेलवे, टेलीकॉम और सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लगभग 30 लाख रुपये की ठगी की। आरोपी ने नौकरी पाने की लालसा रखने वाले लोगों को झूठे नियुक्ति पत्र और दस्तावेज दिखाकर विश्वास में लिया और मोटी रकम ऐंठ ली।

आरोपी के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज

थाना बहजोई पुलिस को इस ठग के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने बेहटाजयरसिंह चौराहा पर घेराबंदी कर विजयपाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि वह पहले भी इसी तरह के मामलों में लिप्त रहा है और उसके खिलाफ थाना बहजोई, जुनावई तथा रजपुरा में पहले से ही कई धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।

आरोपी से पूछताछ करती पुलिस अधीक्षक संभल ( सोर्स- रिपोर्टर )

नौकरी दिलवाने के नाम पर बनाया फर्जी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विजयपाल लोगों को नौकरी दिलवाने के नाम पर फर्जी पहचान बनाकर संपर्क करता था और अपने आपको बिजली विभाग का JE बताता था। उसने फर्जी नियुक्ति पत्र और अन्य सरकारी दस्तावेज तैयार कर कई लोगों को विश्वास में लिया।

नौकरी का झांसा देकर उड़ाये लाखों रुपये, शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार

ठगी नेटवर्क की गहराई से जांच

पुलिस ने आरोपी के पास से कुछ नकद राशि, फर्जी नियुक्ति पत्र और दस्तावेज भी बरामद किए हैं। फिलहाल विजयपाल को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब इस ठगी नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी या अन्य लालच देने वाले लोगों से सावधान रहें और कोई भी संदिग्ध जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। सतर्क रहने से इन जालसाजों के जाल में फंसने से बच सकते हैं।

 

Exit mobile version