Video: उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से मची तबाही, जानिए अब तक का पूरा अपडेट

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री धाम के पास धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने की घटना में भारी तबाही मच गई। नाले में उफान और मलबा गांव में घुस गया, जिससे अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 5 August 2025, 3:58 PM IST

Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम के पास मंगलवार को एक बड़ी प्राकृतिक आपदा सामने आई। चारधाम यात्रा के प्रमुख स्थल गंगोत्री धाम से पहले धराली गांव में बादल फटने की घटना हुई, जिससे इलाके में भारी तबाही मच गई है। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।

बादल फटने से गांव में पहाड़ी मलबा घुस आया और नाले में तेज उफान आ गया। इससे कई घरों को नुकसान पहुंचा है और बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं। सोशल मीडिया पर घटना के कई भयावह वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें गांव के लोगों की चीख-पुकार और अफरातफरी का माहौल साफ सुना जा सकता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह मलबा और पानी गांव की गलियों में बह रहा है और लोग जान बचाने के लिए एक-दूसरे को सतर्क कर रहे हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं, लेकिन खराब मौसम के चलते कार्यों में रुकावटें आ रही हैं।

फिलहाल, अधिकारियों द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है और राहत टीमों को मौके पर भेजा गया है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांत रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।

Location : 
  • Uttarkashi

Published : 
  • 5 August 2025, 3:58 PM IST