Site icon Hindi Dynamite News

Video: बेतिया में भोजपुरी सितारों का जलवा, रोहित सिकारिया के रोड शो में जुटी हजारों की भीड़

बेतिया विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को भोजपुरी सितारों अरविंद अकेला ‘कल्लू’ और आस्था सिंह के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़। निर्दलीय उम्मीदवार रोहित सिकारिया के समर्थन में निकाले गए इस रोड शो ने चुनावी माहौल को और भी गरमा दिया।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
Video: बेतिया में भोजपुरी सितारों का जलवा, रोहित सिकारिया के रोड शो में जुटी हजारों की भीड़

Bettiah: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार भोजपुरी सितारों ने भी सियासी माहौल में रंग जमाया। मंगलवार को बेतिया में निर्दलीय प्रत्याशी रोहित कुमार सिकारिया के समर्थन में भोजपुरी अभिनेता अरविंद अकेला ‘कल्लू’ और अभिनेत्री आस्था सिंह का भव्य रोड शो निकाला गया। इस रोड शो ने शहर में चुनावी तापमान को और बढ़ा दिया।

रोड शो का रूट कालीबाग ओपी चौक से बानूछापर पंचायत भवन तक था, और इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग जुलूस के साथ चल रहे थे। जगह-जगह समर्थक गाड़ियों पर खड़े होकर या छतों पर से भोजपुरी कलाकारों का स्वागत कर रहे थे। उत्साही युवा भी भोजपुरी सितारों को नजदीक से देखने के लिए सड़क किनारे खड़े थे।

कल्लू और आस्था सिंह ने इस मौके पर अपने चर्चित गीतों का प्रदर्शन किया, जिससे माहौल और भी जोशपूर्ण हो गया। बेतिया की सड़कों पर लोग गाने गाते हुए और समर्थन करते हुए रोहित सिकारिया के चुनावी अभियान में पूरी तरह से जुटे हुए थे।

बिहार चुनाव से पहले दर्दनाक हादसा: JDU नेता के बड़े भाई-भाभी और भतीजी की मौत से मचा हड़कंप

रोहित सिकारिया का चुनावी अभियान इस रोड शो के बाद और भी मजबूत हुआ और इसकी लोकप्रियता साफ देखी जा सकती है। वहीं, भोजपुरी सितारों की उपस्थिति ने उनकी छवि को और भी प्रभावी बना दिया। रोहित सिकारिया, मेयर गारिमा सिकारिया के साथ भोजपुरी सितारों का यह रोड शो बेतिया के चुनावी परिदृश्य में एक नई ऊर्जा लेकर आया है।

Exit mobile version