Video: मैनपुरी में भोजन के बाद 28 छात्राएं बीमार, जानिए क्या है पूरा मामला

मैनपुरी जिले के जयप्रकाश सर्वोदय आवासीय बालिका विद्यालय में रात्रि भोजन के बाद 28 छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई। स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद सभी छात्राएं अब खतरे से बाहर हैं, लेकिन विद्यालय की अव्यवस्थाएं सरकार के दावों पर सवाल खड़े कर रही हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 25 July 2025, 10:11 AM IST

Mainpuri: राज्य सरकार भले ही स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं को सशक्त बनाने के दावे कर रही हो, लेकिन ज़मीनी हकीकत इन वादों की पोल खोल रही है। भोगांव थाना क्षेत्र स्थित जयप्रकाश सर्वोदय आवासीय बालिका विद्यालय से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बुधवार रात रात्रि भोजन के बाद 28 छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई।

सभी पीड़ित छात्राओं को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेवर में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। उनमें से छह छात्राओं की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल मैनपुरी रेफर कर दिया गया। फिलहाल सभी छात्राएं खतरे से बाहर हैं, लेकिन यह घटना कई सवाल खड़े कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम जब गुरुवार को विद्यालय पहुंची तो वहाँ की स्थिति देखकर हैरानी हुई। स्कूल में बिजली व्यवस्था बदहाल पाई गई। जनरेटर होते हुए भी वह चालू हालत में नहीं था। कई कमरों में पंखे और बल्ब काम नहीं कर रहे थे, जिससे छात्राओं को अंधेरे और गर्मी में रहना पड़ रहा था।

विद्यालय की इंचार्ज प्रिंसिपल रागिनी पाल ने बताया कि भोजन में गड़बड़ी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता, हालांकि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 25 July 2025, 10:11 AM IST