Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand Panchayat Chunav: चम्पावत में 106 वर्षीय बुजुर्ग ने किया अपने मत का प्रयोग

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 10 जिलों के 40 विकासखंडों में मतदान जारी है। 5033 पदों के लिए 14751 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो जाएगा।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Uttarakhand Panchayat Chunav: चम्पावत में 106 वर्षीय बुजुर्ग ने किया अपने मत का प्रयोग

Champawat: विकास खंड चंपावत में बारिश के बावजूद भी मतदान को लेकर मतदाताओं का उत्साह देखने लायक था। वे मतदान के लिए कतार में खड़े हैं। इस बीच 106 साल के बुजुर्ग ने अपने मत का प्रयोग किया। दोपहर दो बजे तक 47.15 फीसदी मतदान हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार चम्पावत विकास खंड में कुल 159 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दोपहर 2 बजे तक चम्पावत विकास खंड मे 48.59 और बाराकोट विकास खंड मे 42.92 प्रतिशत मतदान हुआ।

टनकपुर के सैलानीगौठ राजकीय इंटर कॉलेज मतदान केंद्र में भी बरसात के बावजूद मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

106 वर्षीय बुजुर्ग देवीदत्त नें चम्पावत के अमोड़ी घूरचुम प्राइमरी पाठशाला बूथ में मतदान किया और लोकतंत्र को और मजबूत किया।

गांव की सरकार बनाने के लिए मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह व गांव के सर्वांगीण विकास करने वाले प्रत्याशी को चुनने हेतु अपना विजन भी मतदाता मीडिया के सामने खुल कर पेश कर रहे है।

मतदान केंद्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम देखे जा रहे है।ताकि शांति पूर्ण व निष्पक्ष मतदान हो सके। जबकि युवा मतदाता इनके ग्राम में लाइब्रेरी की बेहतर व्यवस्था सही खेल की सुविधाओ की  खेल मैदान सहित गांव की विकास को आगे ले जाने वाले प्रत्याशी को चुनने की बात कह रहे है। ताकि शिक्षा खेल को साथ ले वो गांव के विकास को आगे बड़ा सके।

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में 10 जिलों के 40 विकासखंडों में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के लिए मतदान होगा। 4431 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंची। सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान किया जाएगा।

Uttarakhand Suicide: रामनगर में युवती ने की जीवनलीला समाप्त, ये कारण आया सामने

उत्तराखंड में शाम होते ही लोग मतदान केंद्र की ओर लोगों की भीड़ बढ़ी। जहां सुबह 10 बजे तक मतदान 12.42%, दोपहर 12 बजे तक मतदान 29.22% हुआ तो वहीं 2 बजे तक 41.95% रहा।

Uttarakhand Panchayat Chunav: प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान जारी, प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 31 को

राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

उन्होंने कहा, पंचायत चुनाव ग्रामीण विकास और लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। सभी से अनुरोध है कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान में सहयोग करें।

Exit mobile version