Uttarakhand News: जमरानी बांध परियोजना में टनल निर्माण और सड़क सुधार; अपर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

हल्द्वानी में जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने टनल निर्माण और सड़क सुधार कार्य की प्रगति का जायजा लिया। दोनों टनलों का निर्माण जनवरी 2026 तक पूरा होने का अनुमान है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 24 November 2025, 2:37 AM IST

Haldwani: हल्द्वानी में जमरानी बांध परियोजना के निर्माण कार्य की प्रगति का अपर जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण। शैलेंद्र सिंह नेगी ने रविवार को परियोजना स्थल पहुंचकर टनल निर्माण और सड़क सुधार कार्य की समीक्षा की। परियोजना प्रबंधक दीपक पुरोहित ने बताया कि परियोजना में दो टनलों का निर्माण किया जा रहा है। पहले टनल की कुल लंबाई 643 मीटर है, जिसमें एक तरफ से 389 मीटर और दूसरी तरफ से 25 मीटर निर्माण पूरा हो चुका है।

दूसरे टनल की कुल लंबाई 600 मीटर है, जिसमें से 440 मीटर का निर्माण हो चुका है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों टनलों का कार्य 31 जनवरी 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा और जून माह तक उनमें कंक्रीट का कार्य भी समाप्त कर लिया जाएगा।

Uttarakhand Crime News: नैनीताल में अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार, 70 पाउच टेट्रा पैक बरामद

अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निर्माण में लगे सभी मजदूरों और कर्मचारियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए और सभी सुरक्षा उपायों का पालन सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कैलाश द्वार से अमृतपुर तक सड़क निर्माण और सुधार कार्य की जानकारी भी ली।

Uttarakhand News: नैनीताल में बाबा के भेष में युवक, पुलिस ने लिया ये एक्शन

अधिकारियों ने बताया कि सड़क सुधार, दीवार निर्माण और डामरीकरण का कार्य जारी है और शीघ्रता से पूरा किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर रात में भी कार्य किए जाएँ ताकि परियोजना समयबद्ध तरीके से पूरी हो सके। निरीक्षण के दौरान परियोजना के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 24 November 2025, 2:37 AM IST