देहरादून: उत्तराखंड वासियों के लिए बड़ी खबर है। यहां उत्तराखंड सरकार ने बड़ी सौगात दी है। बता दें कि, उत्तराखंड सरकार राज्य के 7000 से अधिक युवक मंगल दलों और महिला मंगल दलों को स्वरोजगार का अवसर देने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। राष्ट्रीय खेल सचिवालय में आयोजित बैठक के बाद युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) मंत्री रेखा आर्या ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, उन्होंने बताया कि इन दलों को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिसके लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएंगे। पात्र प्रस्तावों की जांच के बाद चयनित दलों को विभाग द्वारा वित्तीय मदद दी जाएगी।
युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना
रेखा आर्या ने अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर योजना का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं, ताकि इस योजना को जल्द अमल में लाया जा सके। इस पहल का उद्देश्य राज्य के युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।
पीआरडी जवानों की समस्याओं पर चर्चा
बैठक में चारधाम यात्रा के लिए ड्यूटी पर तैनात 2800 से ज्यादा पीआरडी जवानों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई। मंत्री आर्या ने बताया कि समुद्र तल से अधिक ऊंचाई पर कार्यरत जवानों को विशेष सुविधाएं दी जाएंगी। इनमें जूते, जैकेट, रेनकोट और वाटरप्रूफ टेंट शामिल हैं। इसके लिए सभी जिलों के जिला युवा कल्याण अधिकारियों से सुझाव भी लिए गए हैं।
खेल महाकुंभ की तैयारियां जल्द शुरू
इस दौरान मंत्री ने इस वर्ष होने वाले खेल महाकुंभ की तैयारियों को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज स्थित हिमाद्री आइस रिंक के पुनरुद्धार कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि भारत और दक्षिण एशिया के पहले आइस स्केटिंग रिंक को एक सप्ताह के भीतर प्रतियोगिताओं के लिए तैयार कर लिया जाएगा।
नेशनल स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन
विभाग को इस रिंक पर नेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन के प्रस्ताव मिल चुके हैं, जिनमें से एक-दो कार्यक्रम अगले डेढ़ महीने में आयोजित किए जा सकते हैं। यह योजना और तैयारियां राज्य के युवाओं को नई दिशा देने के साथ-साथ खेलों को भी बढ़ावा देने का काम करेंगी। बता दें कि, इसके जरिए यहां के लोगों को मजबूती मिलेगी। अपने जिले की हर छोटी- बड़ी खबरों से जुड़े रहने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ चैनल को जरूर फॉलो करें।

