Site icon Hindi Dynamite News

Weather Update: उत्तराखंड में आज फिर बरसेंगे बादल, IMD का अलर्ट जारी

उत्तराखंड में आज मौसम फिर करवट लेगा। पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट है, जबकि मैदानी जिलों में हल्की धूप और छिटपुट बारिश के आसार हैं। मॉनसून अब तक सामान्य से अधिक सक्रिय रहा है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Weather Update: उत्तराखंड में आज फिर बरसेंगे बादल, IMD का अलर्ट जारी

Dehradun: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज मौसम का मिजाज फिर बिगड़ सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में आज झमाझम बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने की आशंका है।

येलो अलर्ट जारी

IMD ने इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। बारिश के चलते पहाड़ी मार्गों पर भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है। कई ग्रामीण इलाकों में सड़कें अवरुद्ध होने और संचार बाधित होने की आशंका है।

मैदानी जिलों में हल्की राहत

हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर जैसे मैदानी इलाकों में मौसम आज अपेक्षाकृत राहत भरा रह सकता है। सुबह के समय हल्की धूप रहने की संभावना है, जबकि दोपहर बाद बादल छाने लगेंगे। IMD के अनुसार, इन जिलों में हल्की बारिश की 40-50% संभावना है। तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। हालांकि हवा में 65-75% तक नमी बनी रहेगी, जिससे उमस का असर महसूस किया जा सकता है। ऐसे में लोगों को गर्मी और चिपचिपे मौसम से दो-चार होना पड़ सकता है।

मॉनसून ने इस बार तोड़े पिछले सालों के रिकॉर्ड

इस साल उत्तराखंड में मॉनसून ने खासा असर दिखाया है। IMD के आंकड़ों के मुताबिक, 1 जून से 5 अगस्त तक कुल 43 दिन ऐसे रहे जब राज्य में चरम मौसम की घटनाएं (Extreme Weather Events) रिकॉर्ड की गईं। यह आंकड़ा पिछले चार वर्षों में सर्वाधिक है, जिससे साफ होता है कि इस बार मॉनसून ज्यादा सक्रिय रहा है।

बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के चलते आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। मौसम विभाग का मानना है कि इस बार मॉनसून सामान्य से 10-20 प्रतिशत अधिक वर्षा दे सकता है, विशेषकर देहरादून और हरिद्वार जैसे मैदानी जिलों में।

Weather Update: देश में मानसून फिर पकड़ेगा रफ्तार; दिल्ली, यूपी, बिहार सहित कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी

सलाह और चेतावनी

Exit mobile version