Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand Diwali Update: दीपावली से पहले बदले गए बाजार के नियम, अब ऐसे होंगे नए इंतजाम

दीपावली पर नगर के मुख्य बाजार में बाहरी लोगों को दुकानों के आगे अस्थायी फड़-ठेली लगाने की अनुमति नहीं होगी। टाउन हाल में विधायक मुन्ना सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। व्यापारियों और प्रशासन ने मिलकर बाजार को व्यवस्थित रखने की तैयारी शुरू कर दी है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Uttarakhand Diwali Update: दीपावली से पहले बदले गए बाजार के नियम, अब ऐसे होंगे नए इंतजाम

Haridwar: दीपावली पर्व नजदीक आते ही नगर के मुख्य बाजार में व्यापारियों और प्रशासन की तैयारियां तेज हो गई हैं। बुधवार को नगर पालिका टाउन हाल में विधायक मुन्ना सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार दीपावली पर बाहरी व्यक्तियों को दुकानों के आगे अस्थायी फड़ और ठेली लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

दीपावली पर विशेष इंतजाम

बैठक में यह तय किया गया कि दीपावली पर्व से दो दिन पहले बाजार में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा दुकानों के आगे केवल संबंधित दुकानदार ही अपना सामान सजा सकेंगे। किसी भी तरह के बाहरी फड़-ठेली लगाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नेपाल में बदलाव की आंधी: पहली महिला चीफ जस्टिस सुशीला कार्की बनीं अंतरिम प्रधानमंत्री, जन आंदोलन से सियासत में लौटीं

व्यापारियों ने रखी अपनी मांग

बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने साफ कहा कि यदि किसी दुकानदार ने अपनी दुकान के आगे बाहरी फड़ लगाने दिया तो उसके खिलाफ सीधे व्यापार मंडल एक्शन लेगा। उन्होंने कहा कि त्योहार के समय ग्राहकों की भीड़ रहती है, ऐसे में फड़ और ठेली बाजार की आवाजाही और सुरक्षा के लिए बड़ी समस्या बन जाते हैं।

दीपावली से पहले बदले गए बाजार के नियम

विधायक ने दिलाया भरोसा

विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने व्यापारियों की बात को गंभीरता से लेते हुए उन्हें पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस फैसले को लागू करने के लिए व्यापारियों को एकजुट होना होगा। साथ ही यह पहचान भी जरूरी है कि कौन व्यापारी स्थानीय है और कौन बाहरी। तभी इस व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा।

नेपाल की सियासत में हलचल, आखिर किस वजह से बालेंद्र शाह नहीं बने प्रधानमंत्री

निगरानी के लिए टीम का गठन

विधायक ने व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता को निर्देश दिया कि वह एक टीम गठित करें, जो बाजार में निगरानी रखेगी और नियमों का पालन सुनिश्चित करेगी। इस टीम का उद्देश्य दीपावली के समय भीड़भाड़ के बीच बाजार को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाए रखना होगा।

बैठक में मौजूद रहे कई पदाधिकारी

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष धीरज बाबी नौटियाल, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री भारत कालड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष नीरज ठाकुर समेत कई व्यापारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इसके अलावा एसएसआई अशोक राठौर, पूर्व पालिकाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, राजकुमार रोहिला, हिमकर गुप्ता, रोहित गुप्ता, सुशील अग्रवाल, पंकज गुप्ता, अकबर अली, अमरजीत सिंह राजू, योगेश गोयल, अरुण मित्तल, प्रदीप पोत्रा, रिंकू कन्नौजिया, हरीश अरोड़ा, अंकित कंसल, अजय धमीजा, मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Weather Update: यूपी में उमस से कब मिलेगी राहत, जानिए आपके जिले में बरसेंगे बादल या बढ़ेगी गर्मी

स्वच्छ और सुरक्षित बाजार

व्यापारियों और प्रशासन का मकसद है कि दीपावली के अवसर पर ग्राहकों को खरीदारी के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिले। फड़-ठेली और भारी वाहनों पर रोक से जहां भीड़ पर नियंत्रण रहेगा, वहीं स्थानीय व्यापारियों को भी सीधा लाभ मिलेगा।

 

Exit mobile version