Udham Singh Nagar: किच्छा के दिनेश हत्याकांड से उठा पर्दा, हत्यारोपियों ने उगले कई राज

पुलिस ने रुद्रपुर के किच्छा में 11 दिन पहले हुए दिनेश हत्याकांड का खुलासा गुरुवार को कर दिया है। पुलिस पूछताछ में हत्यारोपियों ने अहम राज उगले हैं। पुलिस के लिए ये एक ब्लाइंड मर्डर केस था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 22 January 2026, 8:40 PM IST

Udham Singh Nagar: पुलिस ने 11 जनवरी को रुद्रपुर किच्छा थाना क्षेत्र में दिनेश हत्याकांड से पर्दा उठा दिया। इस साथ ही पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल पैदा हो गया था।

मामले का खुलासा करते हुए  पुलिस ने कहा कि हत्यारोपी उत्तरप्रदेश के भोजीपुरा से युवक के साथ आए थे। रास्ते में उसे खूब शराब पिलाई। इसके बाद बाइक लूटने के लिए मफलर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 11 जनवरी को किच्छा थाना क्षेत्र अज्ञात युवक का शव मिला था। मृतक की शिनाख्त बरेली के मेथी नवदिया निवासी दिनेश कुमार पुत्र रूपलाल के रूप में हुई थी। उन्होंने बताया कि नौ जनवरी को दिनेश अपनी बहन को भोजीपुरा रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के लिए गया था। जहां से वह वापस बाइक से रुद्रपुर के लिए निकला।

शराब की दुकान पर हुई हत्यारोपियों से मुलाकात

भोजीपुरा में शराब की दुकान पर उसकी मुलाकात ग्राम रसूलपुर, शीशगढ़ बरेली निवासी विजय पाल व ग्राम सिरसा, मिलक, रामपुर निवासी दीपक मौर्या से हुई। दिनेश से दोनों ने दोस्ती का ढोंग किया और भोजीपुरा से किच्छा तक साथ चलने के लिए मनाया।

Video: Shankaracharya विवाद पर कांग्रेस सांसद K L Sharma का बड़ा बयान, जानिये क्या बोले

रास्ते में विजय व दीपक के मन में दिनेश की नई बाइक का लालच आ गया और उसे लूटने की योजना बना ली। इसी के चलते दोनों ने दिनेश को किच्छा क्षेत्र में खूब शराब पिलाई। विवाद किया और फिर मफलर के गला घोंटकर उसे मार दिया।

हत्यारोपी उसका शव सुनसान जगह पर फेंककर भाग गए थे। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की। जिसके बाद मृतक के भाई वीरेंद्र गंगवार ने अज्ञात पर हत्या की धारा में प्राथमिकी कराई। बृहस्पतिवार को किच्छा पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से लूटी गई बाइक, हेलमेट व मृतक का मोबाइल बरामद हुआ है। घटना में इस्तेमाल मफलर को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

देहरादून-पांवटा हाईवे पर खौफनाक हादसा: चलती कार जाम, पीछे से टकराई बाइक, पढ़ें पूरा अपडेट

हल्द्वानी में बेची बाइक

हत्या के बाद हत्यारोपी दिनेश की बाइक, मोबाइल व हेलमेट ले गए। बाइक फर्जी नंबर प्लेट लगाकर हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र में एक व्यक्ति को 20 हजार रुपये में बेच दी। हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 300 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। उनके स्कैच बनाकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

Location : 
  • Rudrapur

Published : 
  • 22 January 2026, 8:40 PM IST