Site icon Hindi Dynamite News

Udham Singh Nagar: खटीमा वासियों को सीएम धामी ने दी ये सौगात, क्षेत्रवासियों के खिल उठे चेहरे

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को खटीमा वासियों को शिक्षा का नया मंदिर समर्पित किया। उन्होंने अखिल भारतीय शिक्षा समागम के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में 26.23 करोड़ की लागत से निर्मित केंद्रीय विद्यालय खटीमा का लोकार्पण किया।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Udham Singh Nagar: खटीमा वासियों को सीएम धामी ने दी ये सौगात, क्षेत्रवासियों के खिल उठे चेहरे

उधमसिंह नगर: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को खटीमा वासियों को शिक्षा का नया मंदिर समर्पित किया। उन्होंने अखिल भारतीय शिक्षा समागम के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में 26.23 करोड़ की लागत से निर्मित केंद्रीय विद्यालय खटीमा का लोकार्पण किया और विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

सीएम ने कहा कि यह खटीमा और पूरे राज्य के लिए गौरव की बात है कि शिक्षा के क्षेत्र में आई नई क्रांति के पांच वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर खटीमा में ज्ञान और विज्ञान के नए युग का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय सेना, अर्धसैनिक बलों व अन्य कर्मियों के बच्चों के लिए वरदान साबित होगा।

मुख्यमंत्री ने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि यदि उनके समय में खटीमा में केंद्रीय विद्यालय होता तो वे भी यहां के छात्र होते। उन्होंने बताया कि विधायक रहते हुए उन्होंने खटीमा में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए निरंतर प्रयास किए और आज यह सपना साकार हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से देश की शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव आए हैं। इससे बच्चों को रोजगारपरक शिक्षा, शोध व अनुसंधान को बढ़ावा और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है, जिसके अंतर्गत 5600 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल वाटिका कक्षाएं शुरू की गई हैं।

खटीमा को अपनी कर्मभूमि बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के लोग उनके परिवार का हिस्सा हैं। उन्होंने खटीमा में स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए हाईटेक बस स्टैंड, आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज, 100 बेड का अस्पताल और आधुनिक खेल स्टेडियम जैसी सौगातें दी हैं।

क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए बाईपास, पुल और सड़क नेटवर्क का भी विस्तार हुआ है।

कार्यक्रम में मेयर विकास शर्मा, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, शंकर कोरंगा, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, राजेश शुक्ला, डीएम नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Exit mobile version