Site icon Hindi Dynamite News

उत्तराखंड में आज का मौसम: बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी

मानसून के चलते उत्तराखंड में इस वक्त तबाही मची हुई है। लोगों का जन जीवन काफी प्रभावित हो रहा है। यहां जानें अपने जिले का हाल
Post Published By: Tanya Chand
Published:
उत्तराखंड में आज का मौसम: बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी

Dehradun: उत्तराखंड में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ है, जिसमें बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, राज्य के कई जिलों में आज बारिश और बिजली की संभावना है, जिसमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल शामिल हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक तेज बारिश को लेकर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी हुआ है। वहीं देश के 12 राज्यों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 17 राज्यों में बारिश का यलो अलर्ट है।

अगले 3 घंटों में हो सकती है बारिश
ऐसा कहा जा रहा है कि उत्तराखंड में अगले 3 घंटों में जनपद देहरादून, हरिद्वार, पौडी, रूद्र प्रयाग, टेहरी, उत्तर काशी, अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ, उधम सिंह नगर, पुरोला, जानकी चाटी, बड़कोट और देवप्रयाग में जमकर बारिश हो सकती है।

आज का मौसम पूर्वानुमान
देहरादून: आज आसमान मुख्यतः साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। कुछ जगहों पर दोपहर और शाम के समय हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
पर्वतीय क्षेत्र: उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर की संभावना है। इन जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के आसार भी हैं।

बारिश की संभावना
देहरादून: आज बारिश की संभावना 86% है, जिसमें हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़: इन जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जिसमें 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।

प्रदेश का तापमान
देहरादून: अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
पंतनगर: अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

वायु गुणवत्ता
देहरादून में वायु गुणवत्ता आमतौर पर अधिकांश व्यक्तियों के लिए स्वीकार्य है, लेकिन संवेदनशील समूह हल्के से मध्यम दर्जे के लक्षणों का अनुभव कर सकते हैं।

सावधानियां
बारिश और बिजली: बारिश और बिजली के दौरान सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थान पर रहें।
हवा की गति: तेज हवाओं के कारण सावधानी बरतें और आवश्यक सावधानियां अपनाएं।

Exit mobile version