हल्द्वानी बनभूलपुरा भूमि विवाद की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई फिर टली, अब 16 दिसंबर की तारीख तय

हल्द्वानी बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में आज भी नहीं हो सकी। व्यस्त कार्यवाही के चलते मामला फिर टल गया है। अब अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होने की संभावना है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 10 December 2025, 5:48 PM IST

Nainital: हल्द्वानी के बहुचर्चित बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई। बुधवार को अदालत में कई बड़े और लंबी दलीलों वाले केस सूचीबद्ध थे, जिन पर सुनवाई देर तक चलने के चलते यह मामला कोर्ट के सामने प्रस्तुत ही नहीं हो पाया।

लंबी कार्यवाही बनी देरी की वजह

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही कई अहम मामलों के कारण सामान्य से काफी लंबी चली। निर्धारित सूची में होने के बावजूद बनभूलपुरा केस की बारी नहीं आई। समय की कमी को देखते हुए अदालत ने मामले को फिर टाल दिया। अब इस बहुचर्चित केस की अगली संभावित सुनवाई 16 दिसंबर को हो सकती है।

बॉम्बे हाई कोर्ट में 2381 पदों पर भर्ती, 10वीं से ग्रेजुएट तक के लिए मौका; पढ़ें पूरी जानकारी

पहले भी टल चुकी हैं तारीखें

यह पहली बार नहीं है जब सुनवाई आगे बढ़ी हो:

  • 2 दिसंबर को भी सुनवाई तय थी, लेकिन उस दिन भी कोर्ट का समय अन्य मामलों में निकल गया और केस स्थगित करना पड़ा।
  • 10 दिसंबर को सुनवाई की उम्मीद थी, परंतु आज की कार्यवाही भी देर तक चलने से यह मामला फिर लिस्ट में आगे नहीं बढ़ पाया।

लगातार दो बार सुनवाई टलने से मामले को लेकर लोगों में सस्पेंस और बढ़ गया है।

Haldwani News: हल्द्वानी में चेकिंग के दौरान युवक पकड़ा गया, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया

प्रदेशभर में मामला बना चर्चाओं का केंद्र

बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण विवाद उत्तराखंड सहित पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। हजारों परिवारों के भविष्य और पुनर्वास से जुड़े इस मामले पर हर तारीख को प्रदेशवासियों की नज़रें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी रहती हैं। लोग अब 16 दिसंबर को होने वाली संभावित सुनवाई का इंतज़ार कर रहे हैं, उम्मीद के साथ कि इस बार अदालत में मामले की सुनवाई आगे बढ़ सकेगी।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 10 December 2025, 5:48 PM IST