Site icon Hindi Dynamite News

देहरादून में तेज रफ्तार का कहर, पेड़ से टकराई बेलगाम कार, 1 छात्र की मौत, दो गंभीर

उत्तराखंड के देहरादून में रविवार को भयानक सड़क हादसे की खबर है। देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेलाकुई से सहसपुर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
देहरादून में तेज रफ्तार का कहर, पेड़ से टकराई बेलगाम कार, 1 छात्र की मौत, दो गंभीर

Dehradun: राजधानी के देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेलाकुई से सहसपुर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार विपरीत दिशा में जाकर पेड़ से टकरा गई।जिसमें एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हादसे में कार सवार मृतक की पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी सत्यम कुमार उर्फ हर्षराज (22 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, बिहार निवासी विनीत (21 वर्ष) और उत्तरप्रदेश के प्रयागराज निवासी सौरभ सिंह (24 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार तीन छात्र कार से सहसपुर की तरफ आ रहे थे। इस दौरान उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। वहीं, एक छात्र की जान भी चली गई। मृतक और दोनों घायल छात्र सहसपुर स्थित जेबीआईटी के छात्र हैं।

पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक और घायलों के परिजनों को सूचित किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि शनिवार रात करीब 2.30 बजे रामपुर में बड़ी मस्जिद के पास एक कार के पेड़ से टकराने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम टीम मौके पर पहुंची। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। कार में तीन युवक सवार थे। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Exit mobile version