Rudraprayag: आबकारी विभाग ने तस्करों पर कसा शिकंजा, अवैध अंग्रेजी शराब की खेप बरामद

रुद्रप्रयाग में आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। टीम ने चैकिंग के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आबकारी विभाग की कार्रवाई के बाद तस्करों में हड़कंप मच गया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 21 January 2026, 4:57 PM IST

Rudraprayag: आबकारी विभाग ने नशा तस्करी पर बड़ा प्रहार किया है। टीम ने बुधवार को चैकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब की चार पेटियां बरामद की जिसमें 192 पव्वे एवं 48 अद्धे शामिल हैं। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान मुन्ना के रूप में हुई है।

जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी रमेश बंगवाल के मार्ग–दर्शन में जनपद रुद्रप्रयाग में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 21 जनवरी  को आबकारी टीम द्वारा भीरी रोड पर नियमित रोड चेकिंग के दौरान एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

शंकराचार्य विवाद पर अखिलेश यादव क्यों बोले- ‘क्षमा वीरस्य भूषणम्’; तंज या सीख, जानिये असलियत

ये सामाग्री हुई बरामद

जानकारी के अनुसार रोड चेकिंग के दौरान एक सैंट्रो कार संख्या UK07L 5353 को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर वाहन से अंग्रेजी शराब की कुल चार पेटियां बरामद की गईं। बरामद शराब में 192 पव्वे एवं 48 अद्धे शामिल हैं। मौके से मुन्ना नामक अभियुक्त को पकड़ा गया, जिसे नियमानुसार हिरासत में लेकर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

यह कार्रवाई आबकारी निरीक्षक अजय व उनकी टीम में मौजूद उप आबकारी निरीक्षक तथा प्रधान आबकारी सिपाही  रीना,  किरण एवं आबकारी सिपाही सुंदर के द्वारा की गई।

भारत माता के लाल को अंतिम सलाम: रुद्रप्रयाग ने नम आंखों से दी वीर सपूत को विदाई, गांव से संगम तक उमड़ा जनसैलाब

जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ समाज को नशे से मुक्त रखा जा सके।

आबकारी विभाग और पुलिस की इस संयुक्त, सख्त और प्रभावी कार्रवाई से जहां आम जनता में सुरक्षा और भरोसे की भावना मजबूत हुई है, वहीं नशा तस्करों में दहशत का माहौल बन गया है।

Location : 
  • Rudraprayag

Published : 
  • 21 January 2026, 4:57 PM IST