Site icon Hindi Dynamite News

Rudraprayag Accident: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाई-वे पर कैसे हुआ हादसा, घायल चालक ने बताई ये वजह

उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। यात्रा के दौरान रोज दुर्घटनाओं की खबर सुनाई दे रही है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Rudraprayag Accident: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाई-वे पर कैसे हुआ हादसा,  घायल चालक ने बताई ये वजह

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ हाइवे पर गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। घोलतीर के समीप एक टेंपो-ट्रेवलर अनियंत्रित होकर सीधे अलकनंदा नदी में समा गया। वाहन में चालक सहित 19 लोग सवार थे। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 9 लोग लापता बताये जा रहे हैं। जबकि 8 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना रुद्रप्रयाग और गौचर के बीच घोलतीर गांव के पास गुरुवार तड़के हुई। इस घटना ने सबको झकझोर कर दिया।

जानकारी के अनुसार तार्थयात्री बदरीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान यात्रियों का वाहन अलकनंदा नदी में समा गया। रेस्क्यू अभियान जारी है।

घायलों को अस्पताल पहुंचाती एसडीआरएफ की टीम

पुलिस हादसे की वजह की जांच में जुटी है। घटना के बारे में अस्पताल में भर्ती घायल चालक से पुलिस ने पूछताछ की जिसमें चालक सुमित ने बताया कि केदारनाथ दर्शन के बाद बदरीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। इस दौरान कुछ लोग वाहन से बाहर छिटक गए।

रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय

चालक के अलावा अस्पताल में भर्ती अन्य यात्रियों ने भी यही बात बताई। वहीं घायल भावना ने बताया कि रात को रुद्रप्रयाग में रुके थे। गुरुवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे बदरीनाथ के लिए रवाना हुए थे।

जानकारी के अनुसार यात्री राजस्थान के उदयपुर से यात्रा पर आए थे। हादसे की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

रुद्रप्रयाग के घोलतीर के निकट स्टेट बैंक मोड़ के पास 31 सीटर वाहन (UK08 PA 7444) दुर्घटनाग्रस्त होकर हाईवे से सीधे खाई में गिरकर नदी में चला गया।

घायलों को अस्पताल ले जाती एसडीआरएफ की टीम

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर में 18 सीटर टेंपो ट्रैवलर के अलकनंदा नदी में गिरने से 3 लोगों की मौत की खबर है और 8 लोग घायल हो गए हैं। बचाव अभियान के लिए एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं।

रुद्रप्रयाग एसएसपी रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे ने बताया कि सुबह करीब 7:45 बजे हमें एक घटना की सूचना मिली जिसमें 31 सीटों वाली एक बस नदी में गिर गई थी।

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर हादसा

अब तक आठ लोगों को बचा लिया गया है और तीन शव बरामद किए गए हैं। नौ लोग अभी भी लापता हैं। संदेह है कि बस में 18 तीर्थयात्री, दो ड्राइवर और एक गाइड थे, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। बचाव अभियान अभी चल रहा है।

एसडीआरएफ ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्यों में नदी का तेज बहाव चुनौती बना हुआ है लेकिन बचाव दल स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लगातार श्रद्धालुओं की खोजबीन कर रहे हैं। दुर्घटनागस्त बस का कहीं अता पता नहीं चल रहा है। बस को ढ़ूढने की कोशिश जारी है।

Exit mobile version