Site icon Hindi Dynamite News

Ramnagar News: वाहन फिटनेस पर बढ़ा शुल्क, यूनियन ने जताई नाराजगी, जानें क्या बोले पदाधिकारी

रामनगर में वाहन यूनियन ने विधायक दीवान सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपकर वाहन फिटनेस हल्द्वानी भेजे जाने और शुल्क तीन गुना बढ़ने पर नाराजगी जताई। उन्होंने स्थानीय स्तर पर सुविधा बहाल करने की मांग की है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Ramnagar News: वाहन फिटनेस पर बढ़ा शुल्क, यूनियन ने जताई नाराजगी, जानें क्या बोले पदाधिकारी

Ramnagar: वाहन फिटनेस से जुड़ी समस्याओं को लेकर रामनगर के वाहन यूनियन से जुड़े पदाधिकारी और वाहन स्वामी रविवार को रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट के कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें फिटनेस प्रक्रिया में आए बदलावों से उत्पन्न समस्याओं और बढ़े हुए शुल्कों को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की गई।

स्थानीय सुविधा का हटना बना परेशानी का कारण

ज्ञापन में वाहन स्वामियों ने बताया कि पहले उनके वाहनों की फिटनेस की प्रक्रिया रामनगर स्थित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में न्यूनतम शुल्क पर सरलता से पूरी हो जाती थी। यह स्थानीय व्यवस्था लंबे समय से चली आ रही थी और सभी के लिए सुविधाजनक थी। लेकिन हाल ही में इस प्रक्रिया को हल्द्वानी स्थानांतरित कर दिया गया, जिससे वाहन स्वामियों को न सिर्फ समय, बल्कि आर्थिक रूप से भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Crime in Nainital: रामनगर में सिंचाई नहर से शव बरामद, इलाके में सनसनी

तीन गुना बढ़ा शुल्क और प्राइवेट कंपनी की मनमानी

वाहन मालिकों ने आरोप लगाया कि अब फिटनेस की दरें तीन गुना तक बढ़ा दी गई हैं। इतना ही नहीं, यह कार्य एक निजी कंपनी को सौंप दिया गया है, जो अपनी मनमानी से शुल्क वसूल रही है। वाहन चालकों का कहना है कि कोई निर्धारित मानक या प्रक्रिया नहीं है, जिससे पारदर्शिता का अभाव है और छोटे वाहन चालकों को मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है।

फिटनेस कराने हल्द्वानी जाना हो रहा महंगा सौदा

रामनगर से हल्द्वानी तक वाहनों को फिटनेस के लिए ले जाना भी वाहन स्वामियों पर अतिरिक्त बोझ डाल रहा है। न केवल डीज़ल-पेट्रोल का खर्च, बल्कि पूरे दिन का समय भी बर्बाद होता है। स्थानीय चालक और छोटे व्यवसायी इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।

प्रदर्शन और आंदोलन की चेतावनी

वाहन यूनियन के पदाधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं और रामनगर में ही पहले की तरह फिटनेस प्रक्रिया पुनः आरंभ नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। यूनियन ने प्रशासन को चेताया है कि यह मामला केवल आर्थिक नहीं, बल्कि सामाजिक और व्यवसायिक अस्तित्व से भी जुड़ा हुआ है।

Nainital: रामनगर में करंट लगने से महिला की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम

विधायक ने दिया आश्वासन

रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने वाहन स्वामियों की बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि वे इस मामले को परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों और संबंधित मंत्री के समक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा कि वाहन मालिकों और चालकों की यह समस्या वाजिब है और वे इसका शीघ्र समाधान कराने की कोशिश करेंगे। विधायक ने यह भी कहा कि आम जनता से जुड़े मुद्दों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Exit mobile version