Site icon Hindi Dynamite News

Ramnagar News: करणी सेना ने दी चेतावनी, 15 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो.. नगर पालिका पर होगा ताला

रामनगर में करणी सेना ने नगर पालिका परिषद के सामुदायिक भवन को कूड़ा घर बनाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। संगठन ने 15 दिन में समाधान नहीं होने पर तालाबंदी की चेतावनी दी है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Ramnagar News: करणी सेना ने दी चेतावनी, 15 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो.. नगर पालिका पर होगा ताला

Ramnagar: मंगलवार को रामनगर नगर पालिका परिषद के मुख्य द्वार पर करणी सेना युवा शक्ति द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का कारण नगर में पूर्व में बनाए गए सामुदायिक भवन को कूड़ा घर में तब्दील करना था। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रशासनिक उपेक्षा का आरोप लगाया।

“सामुदायिक भवन” बना कूड़ा घर

करणी सेना युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष सूरज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा वर्षों पूर्व एक सामुदायिक भवन की स्थापना की गई थी। इस भवन का उद्देश्य सर्व समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को न्यूनतम दरों पर विवाह व अन्य सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमों के लिए स्थान उपलब्ध कराना था।

सूरज चौधरी ने आरोप लगाया कि बीते कुछ वर्षों से इस सामुदायिक भवन को नगर पालिका ने कूड़ा घर में तब्दील कर दिया है, जिससे अब वहां किसी भी प्रकार के सामाजिक या धार्मिक आयोजन संभव नहीं हो पा रहे हैं।

Ramnagar News: भीषण सड़क हादसा: बस के ब्रेक फेल, दो बाइक सवारों की मौके पर मौत

प्रशासन की अनदेखी पर आक्रोश

संगठन के अनुसार, इस मामले को लेकर पहले भी उपजिलाधिकारी (एसडीएम) रामनगर को ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद इस पर कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि निर्धन परिवारों की बेटियों के विवाह एवं धार्मिक आयोजनों के लिए यह भवन एक मात्र सुलभ स्थान था। अब भवन के कूड़ा घर में तब्दील होने से गरीब वर्ग को भारी परेशानी हो रही है।

Ramnagar News: पेड़ से लटका मिला सड़ा गला शव, मचा हड़कंप

चेतावनी: तालाबंदी की तैयारी

प्रदर्शन के अंत में करणी सेना युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष सूरज चौधरी ने नगर पालिका प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिन के भीतर सामुदायिक भवन से कूड़ा हटाकर उसकी पूर्व स्थिति बहाल नहीं की गई, तो संगठन प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं को रामनगर बुलाकर नगर पालिका परिषद के मुख्य गेट पर तालाबंदी करेगा।

उन्होंने कहा कि यह आंदोलन अब केवल एक इमारत का नहीं, बल्कि आम जनमानस के सम्मान और सुविधा से जुड़ा हुआ है, जिसे लेकर संगठन किसी भी स्तर तक आंदोलन करने को तैयार है।

Exit mobile version