Site icon Hindi Dynamite News

नैनीताल: रामनगर में कोसी नदी में डूबा युवक, मौत

नैनीताल के रामनगर में सोमवार को कोसी नदी में नहाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नैनीताल: रामनगर में कोसी नदी में डूबा युवक, मौत

नैनीताल:  जनपद के रामनगर (Ram Nagar) के पास स्थित ग्राम ढिकुली में सोमवार की शाम कोसी नदी (Koshi River) में नहाने के दौरान एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हृदयविदारक हादसा उस समय हुआ जब एक पिता अपने डूबते बेटे को बचाने के लिए नदी में कूद गया और खुद गहरे पानी में बह गया। घटना के बाद से मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है और गांव में शोक की लहर है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उत्तराखंड के देघाट निवासी 45 वर्षीय खीम सिंह अपने परिजनों के साथ ग्राम ढिकुली में अपने रिश्तेदार के घर आए हुए थे। सोमवार दोपहर को वह अपने परिवारजनों के साथ पास बह रही कोसी नदी में नहाने के लिए गए। इस दौरान उनका बेटा नहाते समय अचानक तेज बहाव में बहने लगा। बेटे को डूबते देख खीम सिंह उसे बचाने के लिए नदी में कूद गए।

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम

जानकारी के अनुसार खीम सिंह ने साहस दिखाते हुए अपने बेटे को तो डूबने से बचा लिया लेकिन इस कोशिश में वह खुद पानी के तेज बहाव में फंस गए और देखते ही देखते नदी में लापता हो गए। परिवार और मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) की मदद से खोजबीन शुरू की गई।

हादसे के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़

काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने खीम सिंह का शव नदी से बरामद कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सभी आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

यह दुखद घटना न सिर्फ खीम सिंह के परिवार के लिए एक गहरा आघात है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों को भी झकझोर कर गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि खीम सिंह ने अपने बेटे की जान बचाकर मिसाल कायम की है, लेकिन यह कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। प्रशासन से मांग की जा रही है कि कोसी नदी के किनारे चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और ऐसे संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा के उचित उपाय किए जाएं, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को टाला जा सके।

Exit mobile version