सड़कों से बिजली तक लंबित समस्याओं को सुलझाने में जुटा प्रशासन, DM ने तय की समय सीमा

नैनीताल जिले में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने उद्योग मित्र बैठक में सड़क, बिजली, उप-स्टेशन निर्माण और जीएसटी रिफंड जैसी लंबित समस्याओं को जल्द हल करने के आदेश दिए।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 19 December 2025, 12:33 PM IST

Nainital: नैनीताल जिले में काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में आयोजित उद्योग मित्र बैठक में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि औद्योगिक इकाइयों से जुड़े मामलों का निस्तारण प्राथमिक स्तर पर किया जाए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कहा कि जिले के औद्योगिक ढांचे को मजबूत करना प्रशासन की बड़ी जिम्मेदारी है और इस दिशा में हर विभाग को समन्वय के साथ काम करना होगा।

बैठक में उठे ये मुद्दे

बैठक में उद्यमियों ने बताया कि औद्योगिक आस्थान क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत, वैकल्पिक मार्गों की जरूरत, पानी-बिजली की आपूर्ति, जीएसटी रिफंड और उप-स्टेशन निर्माण जैसी समस्याएं लंबे समय से बनी हुई हैं। इस पर जिलाधिकारी ने सभी विभागों को मिलकर समाधान निकालने और तय समय सीमा में रिपोर्ट देने के आदेश दिए। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि उद्योगों में होने वाले किसी भी निर्माण पर क्वालिटी इंडस्ट्री के मानकों का पालन अनिवार्य है।

जिलाधिकारी ने उन योजनाओं के प्रस्ताव जल्द तैयार करने को कहा जिन पर आंगणन किया जाना है। बैठक के दौरान जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर उपादान स्वीकृति के 41 प्रकरण समिति के सामने रखे गए, जिन्हें समिति ने आगे बढ़ा दिया।

5 बड़ा या 7? अखिलेश यादव ने भाजपा की सोच पर उठाए सवाल, कहा- योग्यता नहीं, वर्चस्व तय करता है पद

ये मामला रहा बैठक का बड़ा बिंदु

सूर्या गांव से सातताल मोटर मार्ग निर्माण का मामला भी बैठक का बड़ा बिंदु रहा। करीब 26.96 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस मार्ग के प्रस्ताव को शासन भेजा गया है। आंगणन में आई आपत्ति के बाद संशोधित प्रस्ताव दोबारा भेजा गया है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को शासन स्तर पर पत्र भेजकर प्रक्रिया को तेजी देने के निर्देश दिए।

कोटाबाग विकासखंड में नए 33 केवीए विद्युत उपसंस्थान निर्माण पर भी चर्चा हुई। राजस्व भूमि पर अतिक्रमण होने से काम अटका था। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल अतिक्रमण हटाकर चारदीवारी निर्माण शुरू कराने को कहा, ताकि परियोजना में देरी न हो।

अचानक बढ़े बिजली बिल

उद्यमियों ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद उनके बिजली बिल अचानक बढ़ गए हैं। इस मुद्दे पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को तकनीकी टीम के साथ मिलकर जांच कर समस्या का तत्काल समाधान करने का आदेश दिया।

भीमताल आणु नाले के दिशा परिवर्तन कार्य में बिजली पोल शिफ्टिंग अटकने का मामला भी सामने आया। सिंचाई विभाग ने बताया कि पोल शिफ्टिंग के लिए धनराशि जारी कर दी गई है और जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

बड़ी खबर: लोकसभा में विपक्षी हंगामा, शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

बैठक में ये रहे उपस्थित

इस बैठक में हिमालयन चैम्बर के अध्यक्ष आरसी बिलोला, सचिव मनोज ढांका, मलय तिवारी, दीपक कुमार अग्रवाल, उद्योग विभाग की महाप्रबंधक पल्लवी गुप्ता और सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान सहित बिजली, सिंचाई, जल संस्थान और सड़क विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में उद्योग जगत के लिए कई अहम निर्णय लिए गए।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 19 December 2025, 12:33 PM IST