Site icon Hindi Dynamite News

मनसा देवी मंदिर हादसा: भगदड़ के बाद सीढ़ी मार्ग बंद, पुलिस का कड़ा पहरा, बंद हुई दुकानें

मनसा देवी मंदिर में रविवार को हुई भगदड़ के बाद सीढ़ी मार्ग को बंद कर दिया गया है। पुलिस की तैनाती के साथ श्रद्धालुओं को दूसरे मार्गों से भेजा जा रहा है। दुकानें खोलने के बाद बंद करवा दी गई।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
मनसा देवी मंदिर हादसा: भगदड़ के बाद सीढ़ी मार्ग बंद, पुलिस का कड़ा पहरा, बंद हुई दुकानें

Haridwar: मनसा देवी मंदिर पर जाने वाले सीढ़ी मार्ग को रविवार को हुए भयंकर हादसे के बाद बंद कर दिया गया है। हादसे में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 30 लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने सीढ़ी मार्ग पर तैनात होकर श्रद्धालुओं को इस मार्ग से मंदिर की ओर जाने से रोक दिया है। श्रद्धालुओं को अब दूसरे पैदल मार्गों से भेजा जा रहा है। इस मार्ग पर अब पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ है और श्रद्धालुओं की आवाजाही दूसरे मार्गों के जरिए हो रही है।

दूसरे पैदल मार्ग और रोपवे पर श्रद्धालुओं की आवाजाही
मनसा देवी मंदिर तक पहुँचने के लिए तीन मुख्य मार्ग हैं: एक ब्रह्मपुरी की ओर से पैदल मार्ग, दूसरा अपर रोड से सीढ़ी वाला मार्ग और तीसरा रोपवे। सीढ़ी मार्ग पर रविवार को हुई भगदड़ ने मंदिर परिसर में भारी अफरा-तफरी मचाई, जिसके परिणामस्वरूप यह मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया गया। अब श्रद्धालु अन्य दो पैदल मार्गों या रोपवे का इस्तेमाल कर मंदिर तक पहुँच रहे हैं।

दुकानें खोलने के बाद बंद करने की घटना
हादसे के बाद सोमवार को मंदिर परिसर में स्थित दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली थीं, लेकिन एक वीडियो वायरल होने के बाद दुकानों को तुरंत बंद कर दिया गया। वीडियो में दुकानदारों को बाजार में अपने सामान के साथ दुकानें खोलते हुए देखा गया था। इसके बाद प्रशासन ने ध्यान दिया और दुकानों को बंद करवा दिया। दिनभर दुकाने बंद रही और कुछ दुकानदारों ने तिरपाल डालकर अंदर ही बैठना शुरू कर दिया।

हादसे के बाद क्षेत्र में पुलिस का कड़ा पहरा
हादसे के बाद, घटनास्थल पर पुलिस तैनात की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। जहां हादसा हुआ था, वहां विशेष रूप से पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। इसके अलावा, सीढ़ी मार्ग पर कोई भी श्रद्धालु न जा सके, इसके लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में खौफ
हादसे के बाद से मंदिर में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल है। श्रद्धालु भयभीत हैं कि कहीं फिर से ऐसी कोई घटना न हो, जबकि दुकानदारों को भी लगता है कि उनके व्यापार पर इसका असर पड़ेगा। प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version