Site icon Hindi Dynamite News

Rudraprayag News: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मृत मिला गुलदार का बच्चा, इलाके में मची दहशत

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक बड़ी वारदात हुई है, जहां सड़क के बीचों बीच गुलदार का शावक बरामद हुआ। पूरी खबर जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Rudraprayag News: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मृत मिला गुलदार का बच्चा, इलाके में मची दहशत

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां रुद्रप्रयाग के सड़क पर गुलदार का बच्चा मृत पड़ा हुआ मिला। ऐसा माना जा रहा है कि गाड़ी की टक्कर से गुलदार के बच्चे की मौत हो गई। इस घटना ने आसपास के क्षेत्र में हड़कंप का माहौल बना दिया।

देर शाम की है घटना
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर गुलाब राय के पास सड़क पर गाड़ी की टक्कर से एक गुलदार का शावक मृत पड़ा मिला। ऐसा कहा जा रहा है कि घटना देर रात की होगी जब गुलदार का शावक सड़क क्रॉस कर रहा होगा।

स्थानीय लोगों ने गुलदार को सड़क से हटाया
बता दें कि तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से गुलदार का शावक के मृत मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने गुलदार शावक को सड़क से उठाकर ऊपर झाड़ी में रख दिया। वहीं सुबह शाम घूमने आने जाने वाले लोगों को अब गुलदार का डर सता रहा है क्योंकि आसपास ही मादा अपने बच्चों की तलाश में वहां आ सकती है और सुबह शाम घूमने वाले लोगों पर हमला कर सकता है।

वन विभाग जांच में जुटी
वैसे स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है, जिसके बाद वन विभाग अपनी कारवाही कर रहा हैं। ऐसा माना जा रहा है कि गुलदार की मां क्षेत्र के आसपास ही मौजूद है जो स्थानीय लोगों को कभी भी दिख सकती है। वहीं, वन विभाग और पुलिस टीम अपने काम को बढ़े तेजी से कर रही है ताकि किसी स्थानीय निवासी को नुकसान ना हो।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
उत्तराखंड में यह मामला नहीं है ऐसा पहले भी हो चुका है। बता दें कि कुछ समय पहले राज्य सीमा रामपुर सड़क पर सड़क किनारे एक तेंदुए के शावक का शव पड़ा मिला। शव की हालत को देखते हुए कहा कि किसी वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पीपलीवन रेंज भेज दिया।

घटना को लेकर आशंका जताई गई थी कि तेंदुआ का शावक किसी वाहन से दुर्घटना का शिकार हुआ है। खबर मिलते ही घटनास्थल पर राहगीरों और ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

Exit mobile version