Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand: केदारनाथ धाम में सीजन की दूसरी बर्फबारी, सफेद चादर में लिपटा पवित्र धाम

ग्याहरवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ धाम में सीजन की दूसरी बर्फबारी शुरू हो गई है। सुबह से हो रही बर्फबारी ने पूरी केदारपुरी को सफेद चादर में लपेट दिया है। धाम की पहाड़ियाँ चांदी की तरह चमक रही हैं और तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
Uttarakhand: केदारनाथ धाम में सीजन की दूसरी बर्फबारी, सफेद चादर में लिपटा पवित्र धाम

Rudraprayag: ग्याहरवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ धाम में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है। बुधवार सुबह से धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है। सीजन की यह दूसरी बर्फबारी पूरे केदारनाथ क्षेत्र को सफेद चादर में ढक चुकी है। बर्फबारी से केदारपुरी और आसपास की ऊंची पहाड़ियां चांदी की तरह चमक रही हैं, जिससे पूरा क्षेत्र अलौकिक दृश्य पेश कर रहा है।

बर्फबारी से जमी एक फीट मोटी परत

सुबह से शुरू हुई बर्फबारी के बाद अब तक केदारनाथ धाम में एक फीट से अधिक बर्फ जम चुकी है। बर्फ की इस मोटी परत ने मंदिर परिसर और आसपास के रास्तों को ढक लिया है। मंदिर की सीढ़ियां, दुकानों की छतें और केदारनाथ के आसपास के ट्रेकिंग मार्ग बर्फ से पूरी तरह लकदक हो चुके हैं।

तापमान में भारी गिरावट

बर्फबारी के चलते केदारनाथ का तापमान तेजी से नीचे गिरा है। दिन के समय भी कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विभाग ने पहले ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई थी और अब वह भविष्यवाणी सही साबित हो रही है।

हालांकि निचले इलाकों में मौसम साफ है, लेकिन ऊंचे इलाकों में लगातार बर्फ गिर रही है। केदारनाथ क्षेत्र में ठंडी हवाओं के साथ बर्फ की फुहारें वातावरण को और भी रोमांचक बना रही हैं।

उत्तराखंड में मौसम की भविष्यवाणी: सोमवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर, बारिश-बर्फबारी की संभावना

श्रद्धालुओं में उत्साह बरकरार

हालांकि केदारनाथ यात्रा फिलहाल बंद हो चुकी है, लेकिन बर्फबारी की यह खूबसूरती सोशल मीडिया पर श्रद्धालुओं के बीच खूब छाई हुई है। मंदिर और आसपास के क्षेत्रों की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। श्रद्धालु इस नजारे को देखकर श्रद्धा और भावनाओं से भर उठे हैं।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के उच्च हिमालयी इलाकों के लिए बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी जारी रहने की संभावना जताई गई है। विभाग ने यात्रियों और स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी है।

सीजन की दूसरी बर्फबारी (सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

बर्फ में नहाया बाबा केदार का दरबार

बर्फ की सफेद चादर में लिपटा केदारनाथ धाम किसी दिव्य लोक की तरह प्रतीत हो रहा है। मंदिर की छत से लेकर गर्भगृह तक हर ओर बर्फ की सफेदी नजर आ रही है। ऐसा दृश्य हर साल सर्दियों के आगमन पर देखने को मिलता है, जब प्रकृति स्वयं बाबा केदार के चरणों में नमन करती प्रतीत होती है।

देवभूमि में मौसम का मिजाज बदला: पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में ठिठुरन, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

स्थानीय प्रशासन की तैयारी

लगातार बर्फबारी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। केदारनाथ धाम और आसपास के इलाकों में मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने आवश्यकतानुसार राहत और बचाव दलों को तैयार रहने के निर्देश भी दिए हैं।

Exit mobile version