देहरादून के विकास नगर स्थित सिंगरा कॉलोनी में बने शहीद स्थल की बदहाली को लेकर पूर्व सैनिकों ने नाराजगी जताई है। वर्षों पहले बजट पास होने के बावजूद निर्माण और सौंदर्यकरण नहीं हुआ, जिससे शहीदों के सम्मान पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Dehradun: जिस देश में शहीदों के नाम पर राजनीति होती है, उसी देश में उनके स्मारक गंदगी और उपेक्षा की भेंट चढ़े नजर आते हैं। देहरादून के विकास नगर में बना शहीद स्थल आज सम्मान नहीं, बल्कि सिस्टम की बेरुखी की कहानी बयां कर रहा है। जिन शहीदों के नाम पर यह स्थल बना, उसी जगह पर आज कपड़े सुखाए जा रहे हैं, गाड़ियां खड़ी हो रही हैं और चारों ओर गंदगी फैली है। यह तस्वीर देखकर पूर्व सैनिकों का सब्र आखिरकार टूट गया।
Dehradun: जिस देश में शहीदों के नाम पर राजनीति होती है, उसी देश में उनके स्मारक गंदगी और उपेक्षा की भेंट चढ़े नजर आते हैं। देहरादून के विकास नगर में बना शहीद स्थल आज सम्मान नहीं, बल्कि सिस्टम की बेरुखी की कहानी बयां कर रहा है। जिन शहीदों के नाम पर यह स्थल बना, उसी जगह पर आज कपड़े सुखाए जा रहे हैं, गाड़ियां खड़ी हो रही हैं और चारों ओर गंदगी फैली है। यह तस्वीर देखकर पूर्व सैनिकों का सब्र आखिरकार टूट गया।