हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोटवाल आलमपुर गांव में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गांव में गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज उठी। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 8:30 बजे कुछ अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने गांव के ही डॉक्टर तेजपाल के घर पर धावा बोल दिया। पुरानी रंजिश के चलते हमलावरों ने घर को चारों तरफ से घेर लिया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
गांव में अफरा-तफरी…
जानकारी के मुताबिक, फायरिंग की आवाज सुनकर गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में अपने घरों में दुबक गए। इस हमले में तेजपाल के परिवार के वंश और सुमित नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गांव वालों ने आनन-फानन में घायलों को झबरेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
गांव में दहशत का माहौल…
घटना की जानकारी मिलते ही झबरेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए हैं और गांव के भीतर संदिग्धों की तलाश में दबिश दी जा रही है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं।
पुरानी जमीन को लेकर विवाद…
गांव वालों का कहना है कि डॉक्टर तेजपाल और हमलावरों के बीच पुरानी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से पहले भी कई बार कहासुनी हो चुकी थी। ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
वारदात ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े..
कोटवाल आलमपुर गांव में दिनदहाड़े फायरिंग की इस वारदात ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ गांव वालों से पूछताछ कर रही है।
गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है। उधर, घायल वंश और सुमित की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। पूरे गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल छाया हुआ है।