हरिद्वार: श्रावण मास के पवित्र कावड़ मेले के सफल एवं सकुशल समापन के बाद अब नगर निगम हरिद्वार ने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कमर कस ली है। हरिद्वार मेयर किरण जैसल ने मंगलवार को मेला क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया और नगर निगम की सफाई टीमों को कड़े निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में कहीं भी गंदगी या कूड़े के ढेर न दिखें।
जानकारी के अनुसार मेयर किरण जैसल ने हर की पैड़ी, अपर रोड, कावड़ पटरी मार्ग सहित विभिन्न घाटों और प्रमुख स्थानों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए।
उन्होंने कहा कि कावड़ मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई, लेकिन अब यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि पूरा शहर स्वच्छ और साफ-सुथरा दिखे।
नगर निगम के अधिशासी अभियंता, सफाई निरीक्षक और अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण के दौरान मेयर ने जगह-जगह फैले कूड़े के ढेरों को तुरंत हटाने के आदेश दिए। इसके अलावा हर की पैड़ी से लेकर कावड़ पटरी तक विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस अभियान में नगर निगम के सफाईकर्मी 24 घंटे शिफ्टों में काम करेंगे ताकि कोई कोना गंदगी से प्रभावित न रहे।
मेयर किरण जैसल ने कहा कि सफाई अभियान के तहत सड़कों, नालियों और घाटों की विशेष सफाई की जाएगी। इसके लिए नगर निगम ने अतिरिक्त संसाधन और वाहन भी लगाए हैं।
उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने में निगम का सहयोग करें और सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा न फैलाएं।
नगर निगम की टीम ने बताया कि मेले के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने से बड़ी मात्रा में प्लास्टिक, पत्तल, बोतलें और अन्य अपशिष्ट एकत्र हुए हैं, जिन्हें हटाने में करीब एक सप्ताह का विशेष अभियान चलेगा। इसके लिए क्षेत्रवार टीमें गठित की गई हैं।
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही घाटों की सफाई के साथ-साथ छिड़काव और सैनिटाइजेशन भी किया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की बीमारी फैलने की आशंका न रहे।
नगर निगम के इस कदम की स्थानीय व्यापारियों और श्रद्धालुओं ने सराहना की है। सभी को उम्मीद है कि जल्द ही पूरा मेला क्षेत्र फिर से स्वच्छ और सुंदर स्वरूप में दिखाई देगा।