Haridwar: हरिद्वार में विधवा से दरिंदगी की हदें पार, आंखों में डाली मिर्च, हालत गंभीर

हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में बुधवार को विधवा के साथ दरिंदगी की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरिद्वार: जनपद के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल के पास रावली महदूद में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक विधवा महिला के साथ दरिंदे ने पहले दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उसके बाद पीड़िता की आंखों में मिर्च झोंक दी। आरोपी ने महिला के ऊपर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला भी किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक पीड़िता अपने छोटे भाई के साथ रावली महदूद में रह रही थी। उसके पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। वह सिडकुल स्थित प्रिंस पाइप कंपनी में काम करती थी। पीड़िता के भाई ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव सहदेवपुर, थाना पथरी निवासी रजत पुत्र सतपाल काफी समय से उसकी बहन को परेशान कर रहा था। इस बारे में परिजनों ने आरोपी के परिवार से बातचीत भी की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

हरिद्वार में सनसनीखेज वारदात

11 मई को पीड़िता बाजार गई थी, तभी आरोपी रजत उसे बहला-फुसलाकर अपने कमरे पर ले गया। वहां उसने जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी आंखों में मिर्च झोंक दी और लोहे की रॉड से सिर पर वार कर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के जननांगों पर धारदार हथियार से कई वार किए, जिससे उसकी हालत और भी गंभीर हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पास में रहने वाले मोहम्मद आरिफ ने गंभीर रूप से घायल पीड़िता को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर एसीपी सदर जितेंद्र चौधरी और सीओ लक्सर नताशा सिंह ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता से मुलाकात की।

सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रेप और हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम बनाई गई है। जल्द ही आरोपी पुलिस की हिरासत में होगा।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 14 May 2025, 6:07 PM IST