Haldwani News: पुलिस तैराकी और क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2025 का भव्य आगाज, आयुक्त ने किया शुभारंभ

हल्द्वानी में 23वीं अंतर्जनपदीय और वाहिनी पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2025 का आगाज आयुक्त दीपक रावत ने किया। प्रतियोगिता 10 अक्टूबर तक चलेगी और इसमें 12 टीमों के प्रतिभागी शामिल हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 9 October 2025, 3:45 AM IST

Haldwani: हल्द्वानी में तरणताल मानसखण्ड खेल परिसर, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में 23वीं अंतर्जनपदीय और वाहिनी पुलिस तैराकी तथा क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ आयुक्त और सचिव दीपक रावत ने किया। इस मौके पर 12 टीमों के प्रतिभागी और अधिकारी मौजूद रहे।

आयुक्त ने कहा कि खेल केवल शारीरिक फिटनेस के लिए नहीं बल्कि मानसिक सुदृढ़ता और अनुशासन के लिए भी जरूरी हैं। उन्होंने पुलिस कर्मियों के लिए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की अहमियत बताई और मिशन संवाद ऐप की शुरूआत का जिक्र किया, जिसका उद्देश्य पुलिस बल की मानसिक मजबूती बढ़ाना है और सहयोग व संवाद को बढ़ावा देना है।

Haldwani News: हैलीपैड और ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण, आयुक्त ने सुधार के लिए दिये कड़े निर्देश दिए

आयुक्त ने कहा कि इस बार तैराकी और क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में नए रिकॉर्ड बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के बाद उत्तराखंड में वर्ल्ड क्लास खेल अवसंरचना विकसित हुई है, जिससे राज्य में खेल संस्कृति और इकोसिस्टम को नई दिशा मिली है।

Haldwani News: छात्रसंघ चुनाव को लेकर कुमाऊं पुलिस अलर्ट, IG ने थानाध्यक्षों को दी सख्त चेतावनी

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, कमांडेंट आईटीबीपी, क्षेत्राधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता का समापन 10 अक्टूबर 2025 को अपराह्न 1 बजे पुलिस महानिरीक्षक, कुमाऊँ परिक्षेत्र, नैनीताल की अध्यक्षता में होगा।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 9 October 2025, 3:45 AM IST