Site icon Hindi Dynamite News

Fire Broke out in Rishikesh: गंगानगर के पास एक वेडिंग पॉइंट में लगी भीषण आग, लाखों का माल स्वाह

ऋषिकेश के गंगानगर के पास एक वेडिंग पॉइंट में शुक्रवार को भीषण आग लगने की खबर है। जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Fire Broke out in Rishikesh: गंगानगर के पास एक वेडिंग पॉइंट में लगी भीषण आग, लाखों का माल स्वाह

देहरादून: ऋषिकेश पब्लिक स्कूल (आरपीएस) के सामने स्थित एक वेडिंग पॉइंट में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। जिससे लाखों का माल जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची दमकल की आठ गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार इसमें कई चौपहिया वाहन भी आग की चपेट में आ गए।

जानकारी के अनुसार घटना के समय वेडिंग पॉइंट में छह लोग सो रहे थे। वेडिंग पॉइंट में भारी मात्रा में कपड़े के टेंट और फोम की कुर्सियां रखी थीं, जिससे आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया और पल भर में लाखों का माल जलकर खाक हो गया।

आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें आसपास के घरों तक पहुंचने लगीं। घबराए लोगों ने सबसे पहले अपने घरों से गैस सिलिंडर बाहर निकाले। वहीं, छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरपीएस प्रबंधन ने स्कूल की छुट्टी कर दी। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

वहीं, सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले मेयर शंभू पासवान ने दूर से लपटें देखकर मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। वेडिंग पॉइंट के पीछे के मकान में भी आग पहुंच गई, जिससे लोग अपना सामान बाहर निकालते नजर आए।

खबर अपडेट हो रही है…

 

Exit mobile version