उत्तराखंड में रोजगार की बहार: मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स में नौकरी करने का सुनहरा मौका, पढ़ें काम की खबर

उत्तराखंड के चंपावत जिले में बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। आगामी 5 और 6 अगस्त को जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मारुति सुजुकी और क्वेसकॉर्प (टाटा मोटर्स) जैसी बड़ी कंपनियां 400 पदों पर सीधी भर्ती करेंगी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 2 August 2025, 11:58 PM IST

Champawat News: उत्तराखंड के युवाओं के लिए नौकरी के दरवाजे खुल रहे हैं। जिला सेवायोजन कार्यालय चंपावत द्वारा 5 और 6 अगस्त को एक दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश की दो नामी कंपनियां मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और क्वेसकॉर्प (टाटा मोटर्स) भाग लेंगी और कुल 400 पदों पर सीधी भर्ती करेंगी। यह मेला जिले के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है, खासकर उन लोगों के लिए जो लंबे समय से रोजगार की तलाश में हैं।

रोजगार मेले का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा

5 अगस्त 2025 : जिला सेवायोजन कार्यालय, चंपावत
6 अगस्त 2025: राजकीय महाविद्यालय, देवीधूरा
समय : दोनों दिन सुबह 10 बजे से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी

कैसे मिलेगा लोगों को रोजगार

जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत ने बताया कि यह मेला न केवल रोजगार दिलाने का माध्यम होगा, बल्कि युवाओं को देश की प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ करियर की शुरुआत का भी अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि दोनों दिनों में पहले लिखित परीक्षा और फिर साक्षात्कार लिया जाएगा। जिसके आधार पर चयन किया जाएगा।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड

पदों की संख्या: 150
योग्यता: ITI पास
आयु सीमा: 18 से 26 वर्ष
प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और साक्षात्कार

क्वेसकॉर्प (टाटा मोटर्स)

पदों की संख्या: 250
योग्यता: 12वीं पास या ITI पास
आयु सीमा: 18 से 23 वर्ष

नौकरी के लिए क्या-क्या चाहिए

रोजगार मेले में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्र, उनकी फोटो, अपडेटेड बायोडाटा और हाल ही में खींची गई पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निर्धारित स्थल पर समय से उपस्थित होना अनिवार्य है। यह पूरी भर्ती प्रक्रिया निशुल्क तथा पारदर्शी होगी।

प्रतिभाओं को बेहतर अवसर मिल सकेंगे

अधिकारी पंत ने बताया कि यह आयोजन जिले के युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करेगा और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के आयोजनों से जिले में औद्योगिक वातावरण को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय प्रतिभाओं को बेहतर अवसर मिल सकेंगे।

जानकारी के लिए संपर्क करें

जिन उम्मीदवारों को इस मेला या भर्ती से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए। वे 9917489528, 7906289290, 8445855555 और 9411132677 हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

Location : 
  • Uttarakhand

Published : 
  • 2 August 2025, 11:58 PM IST