Site icon Hindi Dynamite News

Doiwala News: भारी बारिश ने यहां मचाई तबाही, किसानों की मेहनत पर फेरा पानी; सीएम से की ये मांग

उत्तराखंड के डोईवाला क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तेज बारिश हुई, जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Doiwala News: भारी बारिश ने यहां मचाई तबाही, किसानों की मेहनत पर फेरा पानी; सीएम से की ये मांग

डोईवाला: उत्तराखंड के डोईवाला क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तेज बारिश हुई, जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई। इस बारिश ने जहां आम लोगों को गर्मी से राहत दिलाई, वहीं इस दौरान किसानों की गेहूं की फसल खेतों में पकी खड़ी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कई किसान गेहूं की फसल काट चुके हैं। जैसा कि मौसम विभाग ने कहा है कि तीन-चार दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इसलिए अगर मौसम ऐसा ही रहा तो किसानों की परेशानी और बढ़ जाएगी। मुख्यमंत्री से मुआवजे की मांग किसान नेता और पर्यावरण प्रेमी दर्पण बोरा ने कहा कि अगर मौसम ऐसा ही रहा, तो खेतों में गेहूं काला पड़ जाएगा, जिससे न तो उसे खरीदार मिलेंगे और न ही अच्छे दामों पर बिक पाएगा। साथ ही

इस दौरान आम और लीची में छोटे-छोटे फल आ गए हैं। तेज हवाओं के कारण वो फल टूटकर जमीन पर गिर रहे हैं, जिससे बागवानी करने वाले किसानों को भी नुकसान होगा। वहीं, दर्पण बोरा ने मुख्यमंत्री से मांग की कि किसानों को हुए नुकसान का कुछ मुआवजा मुख्यमंत्री को देना चाहिए।

उत्तराखंड में बदला मौसम

आपको बता दें कि आज देश भर में मौसम का मिजाज बदल चुका है।  दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों के अलावा उत्तराखंड में भी मौसम का मिजाज बदल चुका है।  ऐसे में  1 से 6 मई तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है।  देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत सहित कई जिलों में हवाएं चलने और बिजली चमकने के साथ  बारिश की मौसम विभाग ने संभावना जताई है।
बारिश और आंधी की गतिविधियां जारी

ऐसे में मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए मौसम विज्ञान ने अगले कुछ दिनों तक पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और आंधी को लेकर चेतावनी दी है।  1 से 2 मई तक पर्वतीय और कुछ मैदानी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 3 से 5 मई तक प्रदेश में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की मौसम विभाग ने संभावना जताई है।  बता दें कि, उत्तराखंड में कुछ जगह और भी हैं जहां भारी बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। ऐसे में किसानों का रो-रोरो कर बुरा हाल है।

Exit mobile version