Site icon Hindi Dynamite News

धनगर समाज प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री निशंक से की भेंट, शिक्षा और राजनीतिक भागीदारी पर हुई चर्चा

धनगर समाज महासंघ ने देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री निशंक से मुलाकात कर शिक्षा, रोजगार और राजनीतिक भागीदारी की मांग उठाई। निशंक ने हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
धनगर समाज प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री निशंक से की भेंट, शिक्षा और राजनीतिक भागीदारी पर हुई चर्चा

Dehradun: ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड ने अपनी संगठित ताकत का परिचय देते हुए प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनकर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से शिष्टाचार भेंट की। लेखक गांव स्थित आवास पर हुई इस मुलाकात में समाज की शिक्षा, उत्थान और राजनीतिक भागीदारी जैसे अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मनोज धनकर ने पूर्व मुख्यमंत्री को समाज के सामने मौजूद चुनौतियों और वर्षों से लंबित मांगों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि धनगर समाज आज भी समाज की मुख्यधारा में पूरी तरह से शामिल नहीं हो पाया है, जिसके लिए शिक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण बेहद जरूरी हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि धनगर समाज को शैक्षिक सुविधाओं के विस्तार, छात्रवृत्ति योजनाओं और रोजगार के अवसरों में प्राथमिकता दी जाए।

पूर्व मुख्यमंत्री ने ध्यान से सुनी बात
प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि राज्य और केंद्र सरकार में धनगर समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाई जानी चाहिए ताकि समाज के हक और अधिकारों को उचित मंच मिल सके। पूर्व मुख्यमंत्री निशंक ने प्रतिनिधियों की बात ध्यान से सुनी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि धनगर समाज का योगदान ऐतिहासिक और सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है और समाज के विकास के लिए वे अपनी ओर से हर संभव प्रयास करेंगे।

मंत्री मंडावीया ने दी ये बड़ी जानकारी
इस अवसर पर गुजरात से सांसद और भारत सरकार में श्रम एवं खेल मंत्री मनसुख मंडावीया का भी उत्तराखंड आगमन पर स्वागत किया गया। मंत्री मंडावीया ने भी समाज को संगठित होकर अपनी मांगों को उचित मंचों पर रखने की सलाह दी और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी, जिससे समाज के लोगों को अधिक लाभ मिल सके।

बैठक में कई स्थानीय पदाधिकारी मौजूद रहे
बैठक में कई स्थानीय पदाधिकारी और युवा प्रतिनिधि भी मौजूद रहे जिन्होंने समाज में एकजुटता बनाए रखने और युवाओं को जागरूक करने की अपील की। बैठक के अंत में प्रतिनिधिमंडल ने विश्वास जताया कि पूर्व मुख्यमंत्री के सहयोग से धनगर समाज की समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठेंगे और समाज के लोगों को उनका उचित हक मिलेगा।

Exit mobile version