Site icon Hindi Dynamite News

Dehradun: विकासनगर में परिवहन विभाग एक्शन में, कई वाहनों के काटे चालान

राजधानी देहरादून से अलग-अलग क्षेत्रों के प्रमुख मार्गों पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। जिसमें सोमवार को विकासनगर में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर कई वाहनों के चालान काटे गए।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Dehradun: विकासनगर में परिवहन विभाग एक्शन में, कई वाहनों के काटे चालान

Dehradun: जनपद के विकासनगर में डायनेमिक टास्क फोर्स ने  सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें बिना हेलमेट और बिना रोड टैक्स वाहनों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान वाहनों के कागजात चेक किए गए और कागजों में कमी पाए जाने पर कुछ वाहनों को सीज किया गया और चालान काटे गए।

परिवहन विभाग की डायनेमिक टास्क फोर्स के द्वारा ई रिक्शा के भी चालान काटें गए।

परिवहन विभाग की इस कार्रवाई के बाद इलाके में अवैध रूप से वाहन चलाने वाले चालकों और संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. परिवहन अधिकारी के मुताबिक विभाग आगे भी इस तरह का कार्रवाई करता रहेगा

परिवहन अधिकारी ने कहा कि यह रुटिन चैकिंग है जो वाहन बिना प्रपत्रों, बिना टैक्स और बिना परमिट हैं उनकी चैंकिंग की जा रही है। दो वाहन सीज किए है और एक ई रिक्शा का चालन किया गया है।

उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को हिदायत भी दी गई है।

परिवहन विभाग की इस कार्रवाई के बाद इलाके में अवैध रूप से वाहन चलाने वाले चालकों और संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। परिवहन अधिकारी के मुताबिक विभाग आगे भी इस तरह का कार्रवाई करता रहेगा।

बता दें कि परिवहन विभाग की डायनेमिक टास्क फोर्स के द्वारा समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाया जाता रहता है।

Uttarakhand Suicide: रामनगर में युवती ने की जीवनलीला समाप्त, ये कारण आया सामने

परिवहन विभाग द्वारा चलाए गए इस चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करना है। इसके तहत, विभाग द्वारा विभिन्न मार्गों पर वाहनों की जांच की जा रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है।

Uttarakhand Panchayat Chunav: प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान जारी, प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 31 को

यह अभियान देहरादून में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। परिवहन विभाग भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रखेगा।

Exit mobile version